कानपुर देहात में सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से महिला की मौत, परिजनों ने सड़क पर लगाया जाम
मूसानगर के भुंडा गांव निवासी 55 वर्षीय किशनदुलारी अपने छोटे बेटे के साथ बाइक से मुक्तादेवी मोड़ स्थित मकान पर जा रहीं थीं। इसी बीच मोड़ के करीब पहुंचीं थीं कि तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।

कानपुर देहात, जागरण संवाददाता। मूसानगर के मुगल रोड पर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से गुस्साए स्वजन व ग्रामीणों ने हंगामा कर रोड पर जाम लगा दिया। पुलिस के समझाने पर करीब आधे घंटे बाद लोग उठे और जाम खुल सका।
मूसानगर के भुंडा गांव निवासी 55 वर्षीय किशनदुलारी अपने छोटे बेटे विश्वनाथ के साथ बाइक से मुक्तादेवी मोड़ स्थित मकान पर जा रहीं थीं। आर्मी में उनका बेटा गोविंद छुट्टी से वापस लौट रहा था उसके लिए ही पकवान बनाकर लाईं थीं। मोड़ के करीब पहुंचीं थीं कि तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे किशनदुलारी की मौत हो गई जबकि विश्वनाथ गंभीर घायल हो गया। भाग रहे ट्रक चालक को लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले किया। इधर गुस्साए स्वजन व ग्रामीणों ने मुगल रोड पर जाम लगा दिया।
लोगों ने कार्रवाई की मांग की। कुछ वाहन सवारों ने निकलने की कोशिश की तो स्वजन भड़क गए। वाहनों की कतार मुगल रोड पर लग गई। थाना प्रभारी मूसानगर दीपक कुमार पहुंचे और समझाने का प्रयास किया पर लोग नहीं माने। काफी देर के बाद लोग माने और सड़क से हटे। इसके बाद वाहन सवार निकल सके। थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लिया गया है। तहरीर पर मुकदमा होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।