Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur RO ARO Exam : परीक्षा के लिए कानपुर में जुटी भारी भीड़, अभ्यर्थियों की संदिग्ध हरकत पर अलर्ट जारी कर देगा एआइ

    By vivek mishra Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Sat, 26 Jul 2025 10:41 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 27 जुलाई को कानपुर के 139 केंद्रों पर होगी जिसमें 65280 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए एआइ तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। शहर के प्रमुख चौराहों पर नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक अभ्यर्थियों की मदद करेंगे। डीएम ने परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की और निगरानी रखने के निर्देश दिए।

    Hero Image
    कानपुर में देर रात अभ्यर्थियों की भारी भीड़ जुटी।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा 27 जुलाई रविवार को होगी। जिले के 139 केंद्रों में एक सत्र में होने वाली परीक्षा में 65,280 अभ्यर्थी शामिल होंगे। अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए शहर के मुख्य चौराहों पर नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक संगठन तैनात रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभ्यर्थियों को बेहतर परिवहन सुविधा के लिए स्पेशल बसों और ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। वहीं, कमरों में बैठे अभ्यर्थियों की निगरानी कक्ष में निरीक्षकों के साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) से भी की जाएगी। इससे अभ्यर्थियों द्वारा किसी भी तरह की गड़बड़ी किए जाने का अंदेशा नहीं रहेगा। लाइव सीसीटीवी स्ट्रीमिंग के साथ एआइ तकनीक के जरिये अभ्यर्थी द्वारा जरा सी हरकत पर फौरन अलर्ट जारी हो जाएगा। यानी पूरा केंद्र एक स्मार्ट निगरानी जोन बन जाएगा, जहां 11 तरह की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत मिल जाएगी।

    डीएम जितेन्द्र प्रताप सिंह ने शनिवार को परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक की। उन्होंने कहा कि रविवार सुबह 9:30 से दोपहर 12 बजे तक की अवधि में होने वाली परीक्षा में 139 सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट पूरी निगरानी रखें। क्योंकि प्रदेश में सर्वाधिक परीक्षा केंद्र कानपुर नगर में बनाये गए हैं। परीक्षार्थियों को केंद्रों तक पहुंचने में सहायता के लिए नागरिक सुरक्षा संगठन की 24 टीमें 12 प्रमुख स्थलों पर तैनात की गई हैं।

    एडीएम सिटी डा राजेश कुमार ने बताया कि इन टीमों में कुल 137 स्वयंसेवक रहेंगे, जो विशेष रूप से बाहरी जनपदों से आने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान करेंगे। स्वयंसेवकों की ये टीमें कानपुर सेंट्रल स्टेशन (घंटाघर एवं कैंट साइड), मेजर सलमान खान अंंतरराज्यीय बस अड्डा (झकरकटी), रावतपुर स्टेशन, रामादेवी चौराहा, यशोदा नगर बाईपास, नौबस्ता चौराहा, टाटमिल चौराहा, गुरुदेव चौराहा, कल्याणपुर चौराहा, विजयनगर चौराहा व पराग डेयरी चौराहा पर तैनात रहेंगी। ड्यूटी के प्रभारी नागरिक सुरक्षा के स्टाफ अधिकारी टू चीफ वार्डेन सतीश अरोड़ा रहेंगे, जो विभिन्न स्थलों पर भ्रमण करके परीक्षार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे।