Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लव-जिहाद: प्रेम जाल में फंसा हिंदू महिला का कराया मतांतरण, निकाह के बाद दे रहा बेचने की धमकी

    By Shaswat GuptaEdited By:
    Updated: Tue, 30 Nov 2021 08:41 PM (IST)

    मौदहा के कुम्हड़ौरा निवासी आकांक्षा ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह बलरामपुर जिले के बालापुर ब्लाक तुलसीपुर निवासी अब्दुल मोबिन के बहकावे में आ गई। उसने अपना नाम राजेश यादव बताकर बात की। इसके बाद नौ जनवरी 2018 को वह घर से चली गई।

    Hero Image
    मतांतरण के खेल की खबर से संबंधित प्रतीकात्मक फोटो।

    हमीरपुर, जागरण संवाददाता। मौदहा में लव जिहाद का मामला सामने आया है। पीडि़ता ने मुस्लिम युवक पर गलत नाम बताकर प्रेमजाल में फंसाने, मतांतरण कराकर निकाह करने का आरोप लगाया है। साथ ही बेटा होने के बाद अब बेचने की धमकी देने संग प्रताडि़त किए जाने की बात कही है। एसपी से मिलकर मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     मौदहा के कुम्हड़ौरा निवासी आकांक्षा ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह बलरामपुर जिले के बालापुर ब्लाक तुलसीपुर निवासी अब्दुल मोबिन के बहकावे में आ गई। उसने अपना नाम राजेश यादव बताकर बात की। इसके बाद नौ जनवरी, 2018 को वह घर से चली गई। उस दौरान वह कक्षा 11 की छात्रा थी। अब्दुल मोबिन उसे बलरामपुर जिले के बनगुसरी गांव में अपनी साली के यहां ले गया। इधर, पिता ने 10 जनवरी, 2018 को मौदहा कोतवाली में गुमशुदगी की सूचना दी। बताया कि 15 दिन बाद जब उसने अब्दुल से शादी की बात की तो उसका असली नाम पता चला। विरोध किया तो जबरन निकाह कराने को मतांतरण कराकर उसका नाम आयशा मोबिन रख दिया। साथ ही जबरन मांस खिलाया। वहां से वह उसे मुंबई ले गया। 25 दिसंबर 2018 को उसके बेटा अयान पैदा हुआ। इसके बाद अब्दुल उसका उत्पीडऩ करने लगा। हिंदू रीति रिवाज से पूजा करने का विरोध करने लगा। बाहर जाता तो कमरे में बंद कर देता था। साथ ही उसे बेचने की धमकी देने लगा। इस पर वह जान बचाकर मौदहा स्थित अपने घर लौट आई। एसपी कमलेश कुमार दीक्षित ने बताया कि मामला दर्ज करा जांच कराई जा रही है। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 

    नाबालिग होने से नहीं समझ सकी नीयत, आ गई बहकावे में :  आकांक्षा ने बताया कि उसे एक मोबाइल फोन पड़ा मिला। इसमें कई नंबर थे। उसमें कुछ नंबरों पर उसने फोन मिलाकर बात की। इसके बाद एक अनजान काल आई, अब्दुल मोबिन की थी। उसने अपना नाम राजेश यादव बताकर बातचीत शुरू की। उस समय वह नाबालिग होने के चलते आरोपित की नीयत नहीं समझ सकी और उसके बहकावे में आ गई।