Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Real Estate News: इटावा में शाइन सिटी के सीएमडी पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, अधिवक्ता को दी थी फर्जी चेक

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Wed, 03 Aug 2022 01:46 PM (IST)

    इटावा के रहने वाले अधिवक्ता ने रियल एस्टेट के सीएमडी पर धोखाधड़ी का मामला सदर कोतवाली में दर्ज कराया है। उन्होंने सीएमडी पर प्लॉट देने के नाम पर 40 लाख रुपए हड़पने और फर्जी चेक देने का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    इटावा की सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है।

    इटावा, जागरण संवाददाता। रियल एस्टेट कंपनी शाइन सिटी के सीएमडी राशिद नसीम के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। अधिवक्ता ने उनपर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।

    इटावा के कटरा शमशेर खां निवासी अधिवक्ता विनोद बिहारी कश्यप ने सदर कोतवाली में रियल एस्टेट शाइन सिटी के सीएमडी पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप लगाया कि प्रयागराज में प्लाट देने के नाम पर धोखाधड़ी करके 40 लाख रुपये लेकर हड़प कर लिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्लाट न देने पर रकम मांगने पर उनको कंपनी के नाम पर 30 मार्च 2021 को बाबा दि माल शास्त्री चौराहा पर फर्जी चेक दे दी। जब इसके बारे में शिकायत की तो उनके साथ अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई।

    राशिद नसीम पुत्र नसीम अहमद सीएमडी शाइन सिटी इन्फ्रा प्रोजेक्ट प्रा. लि. निवासी बी 1706-14 करेली जीसीबी नगर करेली प्रयागराज के विरुद्ध धारा 420, 467, 468, 471, 406, 504, 506 में मुकदमा दर्ज किया गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner