Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संक्षेप में पढ़ें कानपुर शहर की शिक्षा और खेल से जुड़ी हुई खबरें

    By Shaswat GuptaEdited By:
    Updated: Thu, 04 Mar 2021 06:15 AM (IST)

    Kanpur Latest News कानपुर में रोज ही खेलकूद धार्मिक राजनीतिक और आपराधिक गतिविधियां होती रहती हैं। खबरों की इस श्रृंखला में हम आपको ऐसे सभी आयोजन और वारदातों के बारे में संक्षेप में जानकारी देते हैं। आइए संक्षिप्त रूप से जानते हैं कानपुर शहर का हाल...।

    Hero Image
    आइए संक्षिप्त रूप से जानते हैं कानपुर शहर का हाल...।

    • 16 से होगा आरके देवी स्मारक क्रिकेट का आगाज  

    काउंटी क्रिकेट क्लब की ओर से 16 मार्च से साउथ मैदान में 14 वीं आरके देवी स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। आयोजन सचिव अरुण अवस्थी ने बताया कि प्रतियोगिता में सीनियर डिवीजन की टीमों के बीच मुकाबले खेले जाएगे। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की इच्छुक टीमें कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यालय में 11 मार्च तक संपर्क कर सकती हैं। (जासं)

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    • फीनिक्स ने फिजियो को पांच विकेट से हराया

    डीएवी मैदान में फिजियो बनाम फीनिक्स के बीच बुधवार को खेले गए मुकाबले में पहले खेलते हुए कानपुर फिजियो एकादश ने पहले खेलते हुए 20 वें ओवर में दस विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाए। जवाब में उतरी फीनिक्स एकादश की टीम ने लक्ष्य को पांच विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। बल्लेबाजी में फीनिक्स की ओर से डॉ. फहीम अंसारी ने 32 रनों की तेजतर्रार पारी खेलकर टीम की जीत को आसान कर दिया। (जासं)

    • रोमांचक मुकाबले में केसीए ए टीम ने दर्ज की जीत

    कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से पालिका टर्फ मैदान में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए टीम ए ने ३० ओवर में छह विकेट के नुकसान पर ११७ रन बनाए। इसमें ओपनर बबिता यादव ने २१ और शिवी के २४ रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में बी टीम से सिद्धी मिश्रा ने छह ओवर में १९ रन देकर तीन बल्लेबाजों को चलता किया। जवाब में उतरी केसीए बी टीम की ओर से गेंदबाजी में कमाल करने वाली सिद्धी ने बल्लेबाजी में भी सर्वाधिक २३ रनों का योगदान दिया। हालांकि टीम ए की ओर से क्षमा के तीन व रिद्धी और अंशिका के दो-दो विकेट ने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

    • कैंट लायंस ने बीसीए एकादश को हराया

    कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा सप्रु मैदान में हुए केडीएमए लीग में कैंट लायंस की टीम ने बीसीए एकादश को रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से मात दी। पहले खेलते हुए बीसीए के 241 रनों के जवाब में उतरी कैंट लायंस की टीम ने नौ विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल किया। (जासं)

    • डीजे इलेवन पहुंची सेमीफाइनल में

    दर्शनपुरवा स्थित सेंटर पार्क में चल रहे डीपीएल के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में डीजे इलेवन की टीम ने जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। कांशीराम इलेवन और डीजे स्टार इलेवन के बीच हुए मुकाबले में पहले खेलते हुए डीजे स्टार इलेवन ने 194 रन बनाए। जवाब में उतरी कांशीराम इलेवन की पूरी टीम 170 रनों पर ऑल आउट हो गई। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जीत हासिल कर डीजे इलेवन फाइनल में पहुंची।  (जासं)

    • ओलंपिक ट्रायथलन के बाद हरक्यूलियन में प्रणय रहे अव्वल

    हाल में इंडियन ट्रायथलन एसोसिएशन द्वारा त्रिची में संपन्न हुई ओलंपिक ट्रायथलन प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल करने के बाद शहर के प्रणय ने मंगलवार को जारी हरक्यूलियन आयरमैन के परिणाम में भी पहला स्थान हासिल किया। देशभर के खिलाडिय़ों के बीच ताकत व स्टेमिना  का शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रणय एक के बाद एक आयरमैन की प्रतियोगिताओं में बुलंदियों पर काबिज हो रहे हैं। नयागंज स्थित पुरानी दालमंडी में रहने वाले धर्मराज द्विवेदी के पुत्र प्रणय द्विवेदी लगभग एक दर्जन से ज्यादा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में स्वर्णिम छाप छोड़ चुके हैं। प्रणय ने ओडि़शा ने हुई प्रतियोगिता में देशभर के 200 खिलाडिय़ों के बीच शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज की। जबकि इसी प्रतियोगिता में शहर से पंकज जैन ने प्रतिभाग कर सराहनीय प्रदर्शन किया। प्रणय के नाम देहरादून, हैदराबाद, पुणे, यूरोपियन मास्टर्स, गोवा में हुई स्पर्धाओं में पदक हैं। प्रणय ने बताया कि प्रतियोगिता में सबसे कम समय में प्रतिभागियों को 1500 मीटर की तैराकी, 10 किमी की दौड़ और 40 किमी की साइकिङ्क्षलग लगातार करनी थी। इसको तीन घंटे में पूरा कर पहला स्थान हासिल किया। प्रणय बताते हैं कि प्रतियोगिता में जीत हासिल कर अब वे जापान में होने वाली वल्र्ड मास्टर व ब्राजील में होने वाली अंतरराष्ट्रीय ट्रायथलन की तैयारियों में जुट गए हैं। प्रणय अपने कॅरियर में 50 वां खिताब ट्रायथलन में हासिल कर चुके हैं।

    •  केडीएमए ने जीता लक्ष्मी कला ट्रॉफी का खिताब

    काउंटी क्रिकेट क्लब द्वारा साउथ मैदान में हुए लक्ष्मी कला क्रिकेट ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में केडीएमए ने पीएसी टीम को करारी शिकस्त देकर खिताबी जीत दर्ज की। केडीएमए की जीत के हीरो  बल्लेबाज रिषभ ने 95 रनों की पारी खेलकर टीम को 127 रनों की जीत दिलाई।

     फाइनल मुकाबले में पहले खेलते हुए केडीएमए ने 35 वें ओवर में दस विकेट खोकर 237 रन बनाए। पीएसी की टीम 24 वें ओवर में 110 रनों पर  ऑल आउट हो गई। इस अवसर पर केसीए अध्यक्ष एसएन ङ्क्षसह, काउंटी सचिव अरुण अवस्थी, प्रदीप सालवन, कमल सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

    • यूथ आर्चरी के दिव्यांश नेशनल के लिए चयनित

    कानपुर : यूथ आर्चरी एकेडमी के खिलाड़ी दिव्यांश ने हापुड़ में संपन्न हुई प्रदेशस्तरीय प्रतियोगिता में सीनियर आयुवर्ग में पदक जीतकर अपना चयन नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए कराया। जिला तीरंदाजी संघ के महासचिव राजा भरत अवस्थी ने बताया कि दिव्यांश ने प्रतियोगिता के दौरान इक्यूपमेंट खराब होने के बाद भी छाप छोड़ी। उनकी लगन व मेहनत ने उन्हें नेशनल में चयनित कराया। दिव्यांश के चयन पर जिला तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष श्रेयांश कपूर व अन्य पदाधिकारियों न खुशी जाहिर की।

    • सात से होगा ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन

    कानपुर शतरंज एसोसिएशन द्वारा सात मार्च से प्रथम शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। कानपुर शतरंज एसोसिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि संक्रमण को देखते हुए सीमित संख्या में खिलाडिय़ों को प्रतिभाग कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सीनियर डिवीजन में 60 वर्ष के ऊपर के खिलाडिय़ों का पंजीकरण ऑफलाइन कराया गया है। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के इच्छुक खिलाड़ी आयोजन सचिव बाल गोङ्क्षवद अवस्थी से 9889 9794 34 पर संपर्क कर सकते है। प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन 5 मार्च को बंद कर दिए जाएंगे। जासं

    • आइआइटी में दो अगस्त से होगी नए सत्र की पढ़ाई

    आइआइटी में नए सत्र की पढ़ाई दो अगस्त से शुरू हो जाएगी। संस्थान प्रशासन ने 2021-22 का एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है। सब कुछ सही रहा तो इस बार संस्थागत पढ़ाई होगी, जबकि 2020-21 का सत्र कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते ऑनलाइन ही रहा। कक्षाएं और परीक्षाएं भी ऑनलाइन आयोजित किए गए। लॉकडाउन के बाद एमटेक और पीएचडी के शोधार्थियों को बारी बारी से बुलाया गया। नए सत्र में 13 से 18 सितंबर तक मिड सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। 28 से 30 जुलाई तक सभी प्रोग्राम की फीस जमा कराई जा सकती है। 30 से 31 जुलाई तक छात्रों को कोर्स का प्रारूप दे दिया जाएगा। 30 जुलाई से छह अगस्त तक अतिरिक्त कोर्स जोड़े जा सकते हैं। सात अक्टूबर को मिड सेमेस्टर के परिणाम जारी होंगे। नौ से 17 अक्टूबर तक मिड सेमेस्टर की छुट्टियां रहेंगी। छात्रों की फिर से पढ़ाई होगी। 21 से 30 नवंबर के बीच में एंड सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

    बीटेक और बीएस के छात्रों के लिए मेक अप परीक्षा के आवेदन किए जा सकते हैं। यह प्रक्रिया सात मार्च तक जारी रहेगी। इसमें एंड सेमेस्टर में जिसके नंबर बेहतर नहीं आए हैं। वह स्वास्थ्य कारणों के साथ आवेदन कर सकते हैं।

    • शुद्ध हिंदी बोलना कला है : ऊषा रत्नाकर

    किदवई नगर ब्रहस्पति महिला महाविद्यालय में दो दिन से चल रहे श्रीगीता मेला में बुधवार को ङ्क्षहदी विषय पर संगोष्ठी आयोजित हुई। इसमें मेले की संयोजिका ऊषा रत्नाकर शुक्ला ने कहा कि आज लोग ङ्क्षहदी की जगह अंग्रेजी विषय की ओर ज्यादा आकर्षित हैं, लेकिन ङ्क्षहदी जानना भी बहुत जरूरी और शुद्ध ङ्क्षहदी बोलना भी अपने आप में कला है। इसके बाद कवि सम्मलेन का आयोजन हुआ। इसमें डॉ. प्रतिभा शुक्ला ने हमारे गांव के बच्चे गरीबी की तल्लैया में सुनाकर सबका मोह लिया। इसके बाद ओमनारायण शुक्ल, रवि कुमार, डॉ. राजीव मिश्र सहित अन्य कवियों ने समा बांधा। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. सौमिनी ङ्क्षसह, डॉ. नीता अग्निहोत्री, डॉ. अर्चना मिश्रा, डॉ. ऊषा किरण मौजूद रहीं।

    • आपके हस्ताक्षर बहुत कीमती हैं, इन्हें संभाल कर करें

    आप सभी अब चार्टर्ड अकाउंटेंट बन गए हैं, इसलिए आपके हस्ताक्षर बहुत कीमती हैं। इन्हें संभाल कर करें। यह बात बुधवार को इंस्टीट््यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) के केंद्रीय परिषद सदस्य और कार्यक्रम के मुख्य समन्वयक मनु अग्रवाल ने कही। हाल ही में चार्टर्ड अकाउंटेंट की फाइनल परीक्षा पास करने वाले छात्र-छात्राओं का ओरिएंटेशन कार्यक्रम लखनपुर स्थित सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल (सीआइआरसी) भवन में हुआ। मनु अग्रवाल ने कहा बताया कि इस माह के अंतर में कैंपस सलेक्शन का आयोजन होगा। कैंपस सलेक्शन में साक्षात्कार के दौरान चुनौतियों को अवसर में बदलें। इस मौके पर सेंट्रल काउंसिल मेंबर अनुज गोयल ने वर्चुअल तरीके से कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने कहा कि कठिन परिस्थितियों में स्वतंत्र तरीके से निर्णय लेकर ही आगे बढ़ा जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन सेंट्रल काउंसिल मेंबर अतुल मेहरोत्रा ने किया। धन्यवाद सिकासा चेयरमैन अभिषेक पांडेय ने दिया। कार्यक्रम में सुधींद्र जैन, नीरज प्रसाद, दिनेश चंद्र शुक्ला, प्रदीप कुमार गोयनका ने भी अपने विचार रखे।

    • समय सारिणी में उर्दू विषय शामिल नहीं, शिक्षक असमंजस में

    विद्यालयों में पढ़ाई के लिए कक्षा एक से आठ तक की बनाई गई विषयों की समय सारिणी में उर्दू विषय न होने से शिक्षक असमंजस में है। अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष आफताब आलम खां ने बताया कि समय सारिणी में संशोधन कर पहले की तरह उर्दू विषय शामिल करने के लिए महानिदेशक (स्कूल शिक्षा) विजय किरण आनंद से मांग की गई है।

    बेसिक शिक्षा परिषद ने कक्षा एक से आठ तक के विद्यालय खुलने के बाद बच्चों को पढ़ाए जाने वाले विषयों की समय सारणी भेजी है। इसी समय सारिणी के अनुसार विद्यालयों में कक्षाएं लगाई जा रहीं हैं। समय सारिणी में गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, अंग्रेजी, ङ्क्षहदी व संस्कृत विषय पढ़ाने का समय निर्धारित किया गया है। इसी समय सारिणी के अनुसार कक्षाएं लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner