Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राशन कार्ड E-KYC को लेकर अभी भी कन्फ्यूजन? यहां मिलेंगे आपके हर सवाल के जवाब, अंतिम तिथि भी हुई क्लियर

    Updated: Thu, 12 Sep 2024 06:28 PM (IST)

    राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य है। अगर किसी की अंगुलियों की छाप नहीं मिल रही है तो उनके लिए अलग रजिस्टर बनेगा। बीमार और वृद्धों को प्राथमिकता के आधार पर राशन मिलेगा। राशन में अनियमितता करने वाले कोटेदारों पर कार्रवाई होगी। सरकारी नौकरी और इनकम टैक्स देने वालों के राशन कार्ड नहीं बनते लेकिन वे फैमिली कार्ड बनवा सकते हैं।

    Hero Image
    जागरण प्रश्न पहर कार्यक्रम में पाठकों के सवालों का जवाब देते जिलापूर्ति अधिकारी राकेश कुमार। जागरण

    जागरण संवाददाता, कानपुर। राशन कार्डधारकों को ई-केवाईसी करना जरूरी है। ई-केवाईसी की दौरान अगर किसी की अंगुलियों की छाप नहीं मिल रही तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। उनके लिए अलग रजिस्टर बनेगा। बीमार व वृद्धों को प्राथमिकता के आधार पर राशन वितरण किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये बातें जिलापूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने बुधवार को दैनिक जागरण के प्रश्न पहर में पाठकों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि राशन में अनियमितता करने वाले कोटेदारों की जांच करा कार्रवाई की जाएगी। सरकारी नौकरी, इनकम टैक्स देने वालों के राशन कार्ड नहीं बनते, वे फैमिली कार्ड बनवा सकते हैं। पेश हैं पूछे गए सवाल और उनके जवाब...

    • ईएसआइ अस्पताल में कार्य करता था। अब सेवानिवृत्त हूं। राशन कार्ड नहीं बन रहा है। -राजेश सिंह जाजमऊ

    सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्त होने वाले राशनकार्ड के पात्र नहीं हैं। वे फैमिली आइडी बनवा सकते हैं लेकिन इससे राशन नहीं मिलेगा।

    • दूसरे के राशन कार्ड में मेरा आधार कार्ड चढ़ा है। उसे निरस्त कराने के लिए क्या करना होगा। -विजय कुमार, सिंहपुर

    अपना आधार कार्ड तथा जिसके राशन कार्ड में यूनिट दर्ज है, उसका ब्योरा भेज दें। राशन कार्ड निरस्त कर दिया जाएगा।

    • विश्व बैंक कालोनी में कोटेदार राशन नहीं दे रहा है। -भुवन जोशी, विश्वबैंक बर्रा

    पूर्ति निरीक्षक को कोटेदार की जांच कराने भेजा जाएगा, इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

    • तिरवा का राशन कार्ड बना है। यहां कोटेदार राशन कम दे रहा है। -पुष्पेंद्र यादव, कल्याणपुर

    निरीक्षक को भेजकर जांच कराई जाएगी। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी।

    • पत्नी का राशन कार्ड में नाम बढ़वाना है। उनका नाम प्रयागराज मायके के राशन कार्ड में चढ़ा है। - अरुण सिंह, कल्याणपुर

    पहले प्रयागराज में राशनकार्ड से नाम हटवाएं, उसके बाद यहां यूनिट बढ़वाने के लिए आनलाइन आवेदन करें। नाम बढ़ जाएगा।

    • अंत्योदय कार्ड धारक की मृत्यु होने पर परिवार के अन्य सदस्य के नाम राशन कार्ड बन सकता है अथवा नहीं। - वीरेंद्र तिवारी, किदवई नगर

    अगर परिवार के सदस्य पात्रता की सूची में आते हैं तो उनका राशन कार्ड बन जाएगा।

    • राशन वितरण के दौरान कोटेदारों के पास बहुत भीड़ रहती है। वृद्धों व बीमारों को परेशान होना पड़ता है। - राम प्रकाश, आजाद नगर

    वृद्धों व बीमारों को प्राथमिकता के आधार पर राशन देने के लिए सभी कोटेदारों को निर्देश दिए जाएंगे।

    • मेरी उम्र 90 वर्ष की है। ई-केवाइसी के लिए ई-पोश मशीन में अंगूठे की छाप नहीं आ रही है। -नीरज कुमार, कल्याणपुर

    जिन लोगों के ई-पोश मशीन में अंगूठे की छाप नहीं आ रही है, कोटेदारों से एक अलग रजिस्टर में उनके नाम दर्ज करने को कहा गया है। ऐसे लोगों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।

    • अपना व अपने बेटे का नाम राशन कार्ड से हटवाना चाहते हैं। इसके लिए क्या करना होगा। -हरिवंश कुमार दीक्षित, काकादेव

    क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी को प्रार्थना पत्र लिखकर दे दें। राशन कार्ड से नाम हट जाएगा।

    • ई-केवाइसी कराने की कोई अंतिम तिथि है। -मिथलेश यादव, ग्वालटोली

    ई-केवाइसी जल्द से जल्द करा लें। अभी राशन वितरण चल रहा है। 25 सितंबर के बाद ई-केवाइसी शुरू होगी।

    • नया राशन कार्ड बनवाने की क्या प्रक्रिया है। -जयंत प्रसाद तिवारी, बर्रा

    पहले आय प्रमाण पत्र बनवा लें, उसके बाद आनलाइन आवेदन कर उसकी रसीद आपूर्ति विभाग में जमा करें। कार्ड बन जाएगा।

    • क्या सरकारी कर्मचारी राशनकार्ड बनवाकर राशन ले सकते हैं। -लालजी मिश्रा, बर्रा चार

    सरकारी कर्मचारी, इनकम टैक्स अदा करने वाले राशन कार्ड नहीं बनवा सकते, ये अपात्र की सूची में आते हैं।

    • परिवार के सदस्य दूसरे प्रदेश में हैं, उनकी ई-केवाईसी कैसे कराई जाएगी। -एके सिंह आवास विकास

    परिवार के सदस्य जिस शहर अथवा प्रदेश में हैं, वहीं कोटेदार के पास पहुंचकर ई-केवाईसी करा सकते हैं।

    इन्होंने भी पूछे प्रश्न

    अमित साहू आर्य नगर, अंकित बर्रा-दो, इंद्रजीत बर्रा, प्रदीप चंद्र शर्मा बाबूपुरवा, आरएस अय्यर रामादेवी, जनक श्रीवास्तव दादानगर, रामचंद्र शारदा नगर, अन्नपूर्णा पांडेय ख्योरा।