Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर के बुद्धिजीवियों से कल रू-ब-रू होंगे राम माधव, Because India Comes First पर होगी चर्चा

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Sat, 13 Feb 2021 10:50 AM (IST)

    कानपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय के सभागार में रविवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में राष्ट्रवादी चिंतक और विचारक राममाधव शिरकत करेंगे। वह अपनी पुस्तक पर चर्चा करने के साथ ही युवाओं से संवाद करेंगे।

    Hero Image
    इंडिया फाउंडेशन में बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सदस्य कानपुर आ रहे हैं।

    कानपुर, जेएनएन। राष्ट्रवादी चिंतक-विचारक तथा इंडिया फाउंडेशन में बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सदस्य राम माधव रविवार को शहर के बुद्धिजीवियों से रूबरू होंगे। वह बुद्धिजीवियों के साथ अपनी पुस्तक 'बिकॉज इंडिया कम्स फस्र्ट पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही युवाओं पर ज्वलंत मुद्​दों पर संवाद करते हुए उनकी जिज्ञासा भी शांत करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीनदयाल स्मारक शिक्षा समिति के अध्यक्ष वीरेंद्रजीत सिंह और सचिव नीतू सिंह ने सिविल लाइंस स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पूर्व प्रवक्ता व भाजपा के पूर्व महासचिव राम माधव 14 फरवरी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय के सभागार में बुद्धिजीवियों और युवाओं संग संवाद करेंगे। राम माधव का देश की वर्तमान नीतियों पर गहरा अध्ययन है।

    वह केंद्र सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों और उसके वैश्विक स्तर पर पडऩे वाले प्रभावों का अध्ययन कर रहे हैं। इसी शोध के दौरान उन्होंने नई पुस्तक लिखी है। इसमें मोदी सरकार की नीतियों और उल्लेखनीय सफलताओं की वैश्विक संदर्भ में विवेचना की है। कार्यक्रम में श्रोताओं से सीधा संवाद भी रखा गया है। मुख्य अतिथि आइआइटी कानपुर के निदेशक अभय करंदीकर होंगे। पत्रकार वार्ता में डॉ. प्रवीण कटियार, डॉ. विवेक सचान, डॉ. जीएस परिहार, शैलेष ङ्क्षसह, अंशु ठाकुर मौजूद रहे।