कानपुर के बुद्धिजीवियों से कल रू-ब-रू होंगे राम माधव, Because India Comes First पर होगी चर्चा
कानपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय के सभागार में रविवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में राष्ट्रवादी चिंतक और विचारक राममाधव शिरकत करेंगे। वह अपनी पुस्तक पर चर्चा करने के साथ ही युवाओं से संवाद करेंगे।

कानपुर, जेएनएन। राष्ट्रवादी चिंतक-विचारक तथा इंडिया फाउंडेशन में बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सदस्य राम माधव रविवार को शहर के बुद्धिजीवियों से रूबरू होंगे। वह बुद्धिजीवियों के साथ अपनी पुस्तक 'बिकॉज इंडिया कम्स फस्र्ट पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही युवाओं पर ज्वलंत मुद्दों पर संवाद करते हुए उनकी जिज्ञासा भी शांत करेंगे।
दीनदयाल स्मारक शिक्षा समिति के अध्यक्ष वीरेंद्रजीत सिंह और सचिव नीतू सिंह ने सिविल लाइंस स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पूर्व प्रवक्ता व भाजपा के पूर्व महासचिव राम माधव 14 फरवरी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय के सभागार में बुद्धिजीवियों और युवाओं संग संवाद करेंगे। राम माधव का देश की वर्तमान नीतियों पर गहरा अध्ययन है।
वह केंद्र सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों और उसके वैश्विक स्तर पर पडऩे वाले प्रभावों का अध्ययन कर रहे हैं। इसी शोध के दौरान उन्होंने नई पुस्तक लिखी है। इसमें मोदी सरकार की नीतियों और उल्लेखनीय सफलताओं की वैश्विक संदर्भ में विवेचना की है। कार्यक्रम में श्रोताओं से सीधा संवाद भी रखा गया है। मुख्य अतिथि आइआइटी कानपुर के निदेशक अभय करंदीकर होंगे। पत्रकार वार्ता में डॉ. प्रवीण कटियार, डॉ. विवेक सचान, डॉ. जीएस परिहार, शैलेष ङ्क्षसह, अंशु ठाकुर मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।