योगी सरकार ने राकेश सचान को दी खास जिम्मेदारी, उद्याेगों को बढ़ावा और दिलाएंगे रोजगार के अवसर
कानपुर देहात की भोगनीपुर विधानसभा सीट से निर्वाचित विधायक राकेश सचान को प्रदेश सरकार में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग की जिम्मेदारी मिली है। इसके बाद युवाओं में भी रोजगार मिलने की उम्मीदें जागी हैं।

कानपुर देहात, जागरण संवाददाता। भोगनीपुर से विधायक राकेश सचान को प्रदेश सरकार में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग विभाग की जिम्मेदारी मिली है। उन्हें यह अहम जिम्मेदारी मिलने के बाद उम्मीद जागी है कि कानपुर नगर, देहात, उन्नाव के साथ प्रदेश के अन्य जिलों में उद्योग फले-फूलेंगे और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
कानपुर नगर, देहात और उन्नाव जनपद में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग काफी हैं। इसक अलावा स्वयं सहायता समूह ग्रामोद्योग भी चला रहे हैं। राकेश सचान का कानपुर नगर, देहात से खासा जुड़ाव है और उन्नाव इनसे सटा जिला है लिहाजा यहां के उद्योगों की समस्याओं से बखूबी वाकिफ हैं। इससे उम्मीद है कि वह उद्योगों के हित में बेहतर योजनाएं बनाएंगे जिससे उद्योग नई ऊंचाइयां छुएंगे और रोजगार को ऊंची उड़ान मिलेगी। उन्होंने बताया कि मिले विभागों से दम तोड़ते सूक्ष्म उद्योगों की तरक्की के लिए काम करेंगे। चुनाव प्रचार के दौरान मूसानगर क्षेत्र में सूक्ष्म उद्योगों पर काम होते देखा था इसके अलावा बनारस में बड़े पैमाने पर सूक्ष्म उद्योग कार्य कर रहे हैं जिन्हें बढ़ावा दिया जाएगा। वहीं बेरोजगार घूम रहे युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए खादी ग्राम उद्योग से मदद दिलाकर जरूरत के मुताबिक गांव स्तर पर उद्योगों को बढ़ावा देंगे।
पहली बार उतरे हासिल की जीत : भोगनीपुर सीट से पहली बार मैदान में उतरे राकेश सचान ने जीत दर्ज करके भाजपा की झोली में सीट डाली है। उन्होंने कांटे के मुकाबले में निकटतम प्रतिद्धंदी सपा के नरेंद्रपाल मनु को 12080 मतों के अंतर से हराया था। वह कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। कांग्रेस से पहले समाजवादी पार्टी में भी रह चुके हैं और फतेहपुर सीट से सांसद भी बन चुके हैं। उनकी जीत के पीछे क्षेत्र के जातिगत समीकरण और उनके लोगों का समर्थन रहा। उन्होंने यमुना पट्टी में विकास को प्राथमिकता बताया है। चुनाव में उन्होंने 87487 वोट और प्रतिद्वंद्वी सपा के नरेंद्रपाल मनु को 75407 वोट मिले थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।