Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raju Srivastav Death News: तंगहाली में राजू ने आटो चलाया और कानपुर में स्टैंडअप कामेडी से मिलते थे 50 से 100 रुपये

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Wed, 21 Sep 2022 11:35 AM (IST)

    Raju Srivastav Passes Away देश-दुनिया को हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव की रग-रग में कला रचती-बसती थी। वह बालीवुड में फिल्मों-सीरियलों से स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर बने और राजनीति में फिल्म विकास परिषद तक का सफर तय किया। मुंबई जने के बाद फिर पीछे नहीं लौटे।

    Hero Image
    कानपुर के राजू श्रीवास्तव देश दुनिया में पहचान बनाई।

    कानपुर, [शिवा अवस्थी]। Raju Srivastav Death News: देश दुनिया में मशहूर रहे हास्य कालाकार राजू श्रीवास्तव का जीवन काफी संघर्षों से भरा रहा। उन्होंने कानपुर में ऑटो चालाया और स्टैंडअप कामेडी से 50 से 100 रुपये तक इनाम भी पा लेते थे। इसी स्टैंडअप कामेडी ने राजू श्रीवास्तव को कनपुरिया गजोधर बना दिया और किरदार में ऐसे ढाला कि देश-दुनिया तक पहचान बना ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजू श्रीवास्तव Raju Srivastav बालीवुड में फिल्मों-सीरियलों से लेकर वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के स्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड एंबेसडर बने। उप्र फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष पद तक का सफर तय किया। नोएडा में फिल्म सिटी की आधारशिला रखवाने में अहम भूमिका निभाई। नयापुरवा, किदवईनगर में 25 दिसंबर, 1963 को जन्मे राजू श्रीवास्तव Raju Srivastav सपनों के शहर मुंबई की तरफ रुख करने के बाद फिर पीछे नहीं लौटे। उस शहर में जहां तमाम बार लोग भटकने के बाद लौट पड़ते हैं, वहां उन्होंने अपने पांव जमाए। सबकुछ आसान नहीं होने के बाद भी डटे रहे।

    जब कुछ दिन बाद उन्हें तंगहाली सताने लगी तो जरूरतें पूरी करने के लिए आटो चालक तक बनने से परहेज नहीं किया। इस दौरान भी उन्होंने स्टैंडअप कामेडी जारी रखी। तमाम परेशानियों के बावजूद वह आगे बढ़ते रहे। फिर उनकी किस्मत ने कुछ यूं मोड़ लिया कि कामेडी शो में ब्रेक मिला और वह आगे ही आगे दौड़ लगाते चले गए।

    उन्होंने Raju Srivastav डीडी नेशनल के मशहूर शो टी टाइम मनोरंजन से लेकर द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज Great Indian Laughter Challenge  से खास पहचान बनाई। इस शो के उपविजेता रहे और यहीं कनपुरिया किरदार गजोधर भैया को उन्होंने जन्म दिया, जो एकदम सड़क से उठकर सबके सामने आया और लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी का जिक्र लाया। इसे लोगों ने खूब पसंद भी किया। कई लोग तो देश में स्टैंडअप कामेडी का उन्हें जनक तक कहते हैं, जो सच भी है।

    Koo App

    अपनी अभिनव कला दक्षता द्वारा जीवनपर्यंत सभी का मनोरंजन करने वाले श्री राजू श्रीवास्तव जी का निधन अत्यंत दुःखद है। शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करता हूं। श्री राजू श्रीवास्तव जी ने हास्य कला की विधा को अपनी प्रतिभा एवं मेहनत से नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के माध्यम से प्रदेश की परंपरागत कला की विधाओं के उत्थान में उनका सराहनीय योगदान रहा। ॐ शांति!

    - Yogi Adityanath (@myogiadityanath) 21 Sep 2022