Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    #Good News: मुंबई जाने वाले रेल यात्रियों को रेलवे ने दी बड़ी राहत, जानें - किन ट्रेनों के बढ़ाए गए फेरे

    By ShaswatgEdited By:
    Updated: Tue, 22 Dec 2020 06:55 PM (IST)

    30 दिसंबर से बंद होनी थी ट्रेन 31 जनवरी तक मिली राहत। बढ़े यात्री लोड को देखते हुए उत्तर मध्य रेलवे के क्षेत्र से होकर जाने वाली ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए हैं। आने वाले समय में इनकी संख्या में और भी इजाफा हो सकता है।

    Hero Image
    मुंबई जाने वाली ट्रेन की सांकेतिक तस्वीर।

    कानपुर, जेएनएन। यदि आप नए साल में मुंबई जाने की योजना बना रहे हैं तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। जिन ट्रेनों को 30 दिसंबर से बंद होना था, रेलवे ने लगातार बढ़ रहे यात्री लोड को देखते हुए 16 ट्रेनों के फेरे 30 जनवरी तक बढ़ा दिए हैं। इनमें कई ट्रेनें ऐसी भी हैं तो 27 जनवरी तक ही चलेंगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये कहते हैं रेलवे के अधिकारी 

    उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय बताते हैं कि अनलॉक के बाद अब काम पर वापस जाने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। बढ़े यात्री लोड को देखते हुए उत्तर मध्य रेलवे के क्षेत्र से होकर जाने वाली ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए हैं। आने वाले समय में इनकी संख्या में और भी इजाफा हो सकता है।  

    यह हैं ट्रेनें 

    • ट्रेन संख्या 01033 पुणे से दरभंगा जाने वाली विशेष ट्रेन 21 अक्टूबर से 30 दिसंबर के लिए चलायी गई थी। अब यह ट्रेन 27 जनवरी तक चलेगी। 
    • ट्रेन संख्या 01034 दरभंगा से पुणे जाने वाली विशेष ट्रेन 23 अक्टूबर से एक जनवरी के लिए चलायी गई थी। अब यह ट्रेन 29 जनवरी तक चलेगी। 
    • ट्रेन संख्या 01079 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन का फेरा 28 जनवरी जबकि वापसी में ट्रेन संख्या 01080 गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जाने वाली ट्रेन का फेरा 30  जनवरी तक के लिए बढ़ाया गया है। 
    • ट्रेन संख्या 01115 पुणे से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन का फेरा 28 जनवरी के लिए जबकि वापसी में ट्रेन संख्या 01116 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से पुणे जाने वाली ट्रेन का फेरा 30 जनवरी तक के लिए बढ़ाया गया है।
    • ट्रेन संख्या 01407 पुणे से लखनऊ जाने वाली ट्रेन का फेरा 26 जनवरी के लिए जबकि वापसी में ट्रेन संख्या 01408 लखनऊ से पुणे जाने वाली ट्रेन का फेरा 28 जनवरी तक के लिए बढ़ाया गया है। 
    • ट्रेन संख्या 02031 पुणे से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन का फेरा 30 जनवरी जबकि ट्रेन संख्या 02032 गोरखपुर से पुणे जाने वाली ट्रेन का फेरा एक फरवरी तक के लिए बढ़ाया गया है। 
    • ट्रेन संख्या 02135 पुणे से मंडुवाडीह जाने वाली ट्रेन का फेरा 25 जनवरी जबकि ट्रेन संख्या 02136 मंडुवाडीह से पुणे जाने वाली ट्रेन का फेरा 27 जनवरी तक के लिए बढ़ाया गया है। 
    • ट्रेन संख्या 02165 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन का फेरा एक फरवरी जबकि ट्रेन संख्या 02166 गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जाने वाली ट्रेन का फेरा दो फरवरी तक बढ़ाया गया है। 
    • ट्रेन संख्या 02167 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से मंडुवाडीह को जाने वाली ट्रेन का फेरा 31 जनवरी जबकि ट्रेन संख्या 02168 मंडुवाडीह से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जाने वाली ट्रेन का फेरा एक फरवरी तक बढ़ाया गया है।