रंगों के जरिए उकेरा बच्चों का दर्द, विकास की मुख्य धारा में लाने के लिए सामने आया रेलवे चाइल्ड लाइन

रेलवे चाइल्डलाइन और सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में 14 नवंबर से 20 नवंबर 2021 तक दोस्ती अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशासनिक अधिकारियों और जनसामान्य को बाल समस्याओं के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सेंट्रल स्टेशन पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।