Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train News: कानपुर से झारखंड और राजस्थान का सफर आसान, गोविंदपुरी, फतेहपुर व इटावा के रास्ते तीन अगस्त से नई ट्रेन

    By shiva awasthi Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Fri, 25 Jul 2025 01:57 PM (IST)

    रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। कानपुर से राजस्थान और झारखंड जाने वाले यात्रियों को और ज्यादा ट्रेनों की सुविधा मिलेगी। गोविंदपुरी फतेहपुर व इटावा के रास्ते तीन अगस्त से नई ट्रेन मिलेगी। गोड्डा-दौराई साप्ताहिक गाड़ी 26 जुलाई को उद्घाटन विशेष के रूप में गुजरेगी। अगस्त से नियमित परिचालन शुरू हो जाएगा।

    Hero Image
    कानपुर से साप्ताहिक झारखंड और राजस्थान के लिए ट्रेन।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। झारखंड और राजस्थान जाने वाले रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब भारतीय रेलवे ने कानपुर से इस रूट के यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए नई ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन 26 जुलाई से शुरू हो जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे झारखंड के गोड्डा स्टेशन से राजस्थान के अजमेर के दौराई तक नई साप्ताहिक ट्रेन चलाएगा। ट्रेन का ठहराव गोविंदपुरी, फतेहपुर व इटावा रेलवे स्टेशनों पर होगा। 26 जुलाई को उद्घाटन विशेष के रूप में ट्रेन पहली बार इन स्टेशनों से गुजरेगी। इसके बाद तीन अगस्त से नियमित परिचालन शुरू होगा।

    रेलवे जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या 19603/19604 दौराई-गोड्डा-दौराई साप्ताहिक एक्सप्रेस चलेगी। 26 जुलाई को गोड्डा-दौराई (वन वे) उद्घाटन विशेष रेलगाड़ी के रूप में इसे चलाया जाएगा। ट्रेन में एसी द्वितीय के दो, तृतीय एसी के तीन, इकोनामी कोच तीन, पैंट्रीकार एक, स्लीपर के सात, सामान्य श्रेणी के चार, एसएलआर एक, एसएलआरडी एक समेत 22 कोच होंगे।

    सेंट्रल से गुजरने वाली अजीमाबाद एक्सप्रेस राजगीर तक चलेगी

    रेलवे जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, सेंट्रल स्टेशन के रास्ते गुजरने वाली अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद अजीमाबाद एक्सप्रेस (सप्ताह में दो दिन) अब बिहार के राजगीर स्टेशन तक चलेगी। राजगीर से 25 जुलाई व अहमदाबाद से 28 जुलाई से यह निर्णय प्रभावी होगा।