Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी हिंदुस्तानियों के बीच में जहर घोलते हैं, लड़ाई कराते हैः राहुल

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Wed, 21 Sep 2016 05:24 PM (IST)

    राहुल गांधी की खाट सभा आज कानपुर के घाटमपुर क्षेत्र में होगी। इसके बाद वह कानपुर शहर आएंगे और विजय नगर चौराहा से शाम चार बजे उनका रोड शो शुरू होगा

    कानपुर (जेएनएन)। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बड़ा हमला करते हुये कहा हमारे पीएम जब बोलते हैं झूठ ही बोलते हैं,धर्म में ये नहीं लिखा है कि किसी को लड़ाना चाहिए। राहुल ने कहा मोदी हिंदुस्तानियों के बीच में जहर घोलते हैं,मोदी लोगों के बीच में लड़ाई कराते हैं। घाटमुपर के कैप्टन सुखवासी सिंह महाविद्यालय मैदान में आयोजित खाट पंचायत में राहुल गांधी ने सीधे प्रधानमंत्री पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने देश के 12 उद्योगपतियों का 1.10 लाख करोड़ रुपये कर्ज माफ किया है। इस धन से हजारों किसानों के बच्चे डाक्टर इंजीनियर बन सकते थे। उन्होंने किसानों से सीधे संवाद में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर 10 दिन के अंदर कर्ज माफ करने का वादा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ में भाजपा की रैली आज, स्वामी के साथ मंच साझा करेंगे अमित शाह

    दोपहर बाद कार्यक्रम स्थल पहुंचे राहुल के सामने किसानों ने सवाल उठाये तो उन्होंने केंद्र व प्रदेश की सरकारों को कटघरे में खड़ा किया। विकास ठप होने के लिए बीते 27 वर्ष के दौरान प्रदेश में सपा, बसपा व भाजपा सरकारों को दोषी ठहराया। उन्होंने बसपा पर तंज करते हुए कहा कि हाथी जिधर भी गया, सब कुछ खा गया। हाथी सड़क व बिजली तक खा गया। राहुल ने कहा कि प्रदेश की जनता ने युवा मुख्यमंत्री को साइकिल पर बिठाया, तो अखिलेश पैडल नही घुमा पाये, क्योंकि किसी ने उसका हैंडल, तो अन्य ने कैरियर आदि पकड़ रखा था। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के बिना न साइकिल बन सकती है और न चल सकती है। संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने केंद्र सरकार द्वारा रेल बजट खत्म करने के प्रस्ताव पर कहा कि इसके स्थान पर अलग से किसान बजट लाया जाए। जिसके सिर्फ किसानों के लिए ही प्रावधान हो।

    राहुल का पीएम पर हमला, कहा-BJP-PDP की नीति ने आतंकियों को दिया मौका