Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एकात्म मानववाद के प्रणेता थे पं.दीनदयाल उपाध्याय

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 26 Sep 2021 01:38 AM (IST)

    पं.दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर शनिवार को शहर के अलग-अलग स्थानों पर हुए कार्यक्रम।

    Hero Image
    एकात्म मानववाद के प्रणेता थे पं.दीनदयाल उपाध्याय

    जागरण संवाददाता, कानपुर : पं.दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर शनिवार को शहर के अलग-अलग स्थानों पर सामाजिक, शैक्षिक, राजनैतिक संस्थाओं की ओर से निबंध प्रतियोगिता, पुष्पार्चन, गोष्ठी समेत कई अन्य कार्यक्रम आयोजित हुए। कार्यक्रमों में भाजपा पदाधिकारियों, शिक्षकों ने पं.दीनदयाल उपाध्याय के जीवन से संबंधित गतिविधियों पर अपने विचार भी व्यक्त किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छत्रपति शाहू जी महाराज विवि में दीनदयाल शोध केंद्र की ओर से हुए व्याख्यान कार्यक्रम में इतिहास संकलन योजना के राष्ट्रीय सह संगठन सचिव व मुख्य वक्ता संजय ने कहा-आर्थिक क्षेत्र में सामान्यत: नियोजन, निर्देशन, नियमन व नियंत्रण का दायित्व समाज स्वीकार करे। वहीं, विवि के कुलपति प्रो.विनय पाठक ने कहा पं.दीनदयाल उपाध्याय पर शोध करने वाले छात्र को विवि से 10 हजार रुपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति दी जाएगी। कार्यक्रम का संचालन प्रो.संजय स्वर्णकार ने किया। यहां आरएसएस के प्रांत प्रचारक श्रीराम, डा.अरुण कुमार सिंह, डा.जेएन गुप्ता, डा.अंगद सिंह, डा.प्रवीण कटियार आदि उपस्थित रहे। एसएन सेन बालिका विद्यालय पीजी कालेज में हुए कार्यक्रम के दौरान मुख्य वक्ता आरएसएस के विभाग संघचालक डा.श्यामबाबू गुप्ता ने कहा पं.दीनदयाल उपाध्याय एक साहित्यकार, राजनीतिज्ञ, संगठनकर्ता व अर्थशास्त्री भी रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आरएसएस के प्रांत सहकार्यवाह भवानीभीख मौजूद रहे। कालेज प्राचार्य डा.निशा अग्रवाल ने सभी अतिथियों का परिचय कराया। यहां अजय उपाध्याय, प्रवीण कुमार मिश्र, शुभ्रो सेन आदि उपस्थित रहे। भाजयुमो के पदाधिकारियों ने पं.दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर गोविद नगर स्थित बस्ती में जरूरतमंद बच्चों को फल, बिस्कुट, चिप्स, चाकलेट आदि वितरित की। यहां सुनील बजाज, सुनील साहू, शिवांग मिश्रा आदि मौजूद रहे। औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने अपने कैंप कार्यालय में पं.दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। इसी तरह एमएलसी सलिल विश्नोई ने पं.दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान कर उनका आशीर्वाद लिया। पं.दीनदयाल उपाध्याय स्मारक समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सांसद सत्यदेव पचौरी की मौजूदगी में 21 वरिष्ठजनों को सम्मानित किया गया। यहां महापौर प्रमिला पांडेय, गोपाल अवस्थी, पूर्व मंत्री प्रेमलता कटियार, गोपीकृष्ण ओमर, ज्ञानेंद्र विश्नोई आदि मौजूद रहे। भाजपा उत्तर व दक्षिण कार्यालय में भी पदाधिकारियों ने पं.दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें याद किया।