PSIT Tech Expo 2022: एक्सपो में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा, आग लगने पर बहुत कम समय में बुझाएगा रोबोट
दिनचर्या में सामने आने वाली परेशानियों के निराकरण के लिए भी कई एप दिखाए गए। कंप्यूटर साइंस विभाग की ओर से बनाए गए बीमाइआइ एप ने भी उत्साह बढ़ाया इससे मूक बधिर लोगों को आनलाइन उत्पाद खरीदने में आसानी होगी।

कानपुर, जागरण संवाददाता: भौंती स्थित पीएसआइटी में शनिवार को टेक एक्सपो 2022 का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने तकनीक का प्रदर्शन कर रोमांचित कर दिया। किसी ने समस्याओं को दूर करने के लिए एप्लीकेशन विकसित किया तो किसी ने खेती में खरपतवार दूर करने की तकनीक दिखाई। बीटेक आइटी के छात्रों ने फायर फाइटिंग रोबोट प्रस्तुत किया, जो आग लगने पर बहुत कम समय में बुझा देगा। इस रोबोट को दूर बैठकर वाइफाइ से कंट्रोल किया जा सकेगा।
उत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसोसिएट वाइस प्रेसीडेंट अभिजीत सिंह, निदेशक डा. एसके भल्ला, डीन मनमोहन शुक्ला ने किया। चेयरमैन प्रणवीर सिंह ने छात्रों के कई प्रोजेक्ट की सराहना की। कंप्यूटर साइंस के विद्यार्थियों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व मशीन लर्निंग का इस्तेमाल कर डेटा साइंस, इंटरनेट आफ थिंग्स व ब्लाकचेन पर प्रोजेक्ट तैयार किए थे।
दिनचर्या में सामने आने वाली परेशानियों के निराकरण के लिए भी कई एप दिखाए गए। कंप्यूटर साइंस विभाग की ओर से बनाए गए बीमाइआइ एप ने भी उत्साह बढ़ाया, इससे मूक बधिर लोगों को आनलाइन उत्पाद खरीदने में आसानी होगी।
क्लेलाइनर मेट को भी सिविल इंजीनियरिंग के छात्रों ने कम लागत में काली मिट्टी का उपयोग करके बनाया, जिससे नगर निगम के कचरे, जलभराव के कारण भूजल प्रदूषण को रोकने में मदद मिलेगी। इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग के छात्रों ने न्यूमेरिकल कंट्रोल मशीन बनाई, जो लेजर कटिंग, पीसीबी डिजाइनिंग को सरलता से कर सकेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।