Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    फर्जी दस्तावेजों से प्लाट बेचकर हड़पे 50.30 लाख, पीड़ित ने प्रॉपर्टी डीलर समेत इन लोगों पर दर्ज कराया मुकदमा

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 05:05 AM (IST)

    कानपुर के पनकी में एक प्रॉपर्टी डीलर ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे एक प्लॉट बेचकर 50.30 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। पीड़ित अनिरुद्ध प्रसाद राय ने डीलर उसकी पत्नी और बेटे समेत छह लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि सुशील शुक्ला ने जाली कागजात दिखाकर उन्हें प्लॉट बेचा और बाद में धमकी भी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    फर्जी दस्तावेजों से प्लाट बेचकर प्रॉपर्टी डीलर ने हड़पे 50.30 लाख। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, कानपुर। पनकी में फर्जी दस्तावेजों के जरिए प्लाट बेचकर 50.30 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने प्रॉपर्टी डीलर, उसकी पत्नी और बेटे समेत छह लोगों पर मुकदमा कराया है। पीड़ित अनिरुद्ध प्रसाद राय के मुताबिक फरवरी 2024 में वह परिवार के लिए प्लाट तलाश रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी दौरान पनकी सी ब्लाक निवासी सुशील शुक्ला से संपर्क हुआ। उसने उन्हें पनकी के बी ब्लाक में एक प्लाट दिखाकर दावा किया कि प्लाट रमेशचंद्र श्रीवास्तव का है।

    आरोप है कि सुशील ने पत्नी और पुत्र के साथ मिलकर कूटरचित अलाटमेंट लेटर, कब्जा पत्र और बिक्री पत्र दिखाकर उन्हें भरोसा दिलाया। इसके बाद उन्होंने और उनके एक परिचित कपिलदेव द्विवेदी ने 25 अप्रैल 2024 को प्लाट के 100-100 वर्गगज हिस्से को 35-35 लाख रुपये में खरीद लिया।

    कुछ समय बाद जब अनिरुद्ध ने भूखंड पर निर्माण कार्य शुरू करा दिया। मकान लगभग बनकर तैयार हो गया तो सुशील ने फोन कर बताया कि प्लाट की पहले ही अनुज कुमार बाजपेई के नाम रजिस्ट्री हो चुकी है।

    विवाद बढ़ने पर सुशील ने कब्जा छोड़ने के एवज में जमीन और निर्माण की लागत समेत 41.30 लाख और नौ लाख रुपये के दो चेक दिए, लेकिन बैंक में लगाने पर भुगतान रोक दिया। जब उन्होंने इसको लेकर शिकायत की तो आरोप है कि सुशील की पत्नी अर्चना और पुत्र साहिल ने झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी दी।

    थाना प्रभारी मनोज सिंह भदौरिया ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर प्रापर्टी डीलर सुशील शुक्ला, उसकी पत्नी अर्चना शुक्ला, बेटे साहिल शुक्ला व रमेशचंद्र श्रीवास्तव समेत दो अज्ञात लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।