Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमरकंटक विश्वविद्यालय के प्रोफेसर की हृदयगति रुकने से मौत, राष्ट्रीय सम्मेलन के कार्यक्रम में हुआ हादसा

    Updated: Tue, 04 Feb 2025 11:52 PM (IST)

    इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के प्रो. विष्णु नारायण मिश्र का मंगलवार को हृदय गति रुकने से निधन हो गया। वह छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में अमरकंटक विश्वविद्यालय कुलपति के प्रतिनिधि के तौर पर शामिल हुए थे। उन्होंने समापन समारोह से पहले अपने अनुभव साझा किए थे। वह अमरकंटक विश्वविद्यालय में गणित विभाग के अध्यक्ष और कुलपति के ओएसडी थे।

    Hero Image
    प्रो. वीएन मिश्र। छत्रपति साहू जी महाराज विश्व विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हार्ट अटैक से हुई मृत्यु।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के प्रो. विष्णु नारायण मिश्र की मंगलवार को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई। वह अमरकंटक विश्वविद्यालय कुलपति के प्रतिनिधि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल हुए हैं और अयोध्या के निवासी हैं। उनके परिजनों को हादसे की सूचना दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सम्मेलन के समापन समारोह के दौरान हुआ हादसा

    सीएसजेएमयू में आयोजित सतत शहरी विकास के लिए नवाचारी एआई समाधान पर केंद्रित राष्ट्रीय सम्मेलन के दो दिवसीय कार्यक्रम में वह शामिल रहे हैं। मंगलवार को कार्यक्रम के दूसरे दिन उन्होंने समापन समारोह से पहले अपने अनुभव भी सभी से साझा किए। 

    अमरकंटक विश्वविद्यालय में वह गणित विभाग के अध्यक्ष हैं और कुलपति के ओएसडी की हैसियत से यहां आए थे। हादसा तब हुआ जब सम्मेलन का समापन समारोह चल रहा था। वह सामने की पंक्ति में बैठे थे। अचानक तबीयत बिगड़ी तो पड़ोस में बैठी महिला ने चीखकर सभी को बताया। तुरंत उन्हें सीपीआर देने की कोशिश की गई। 

    कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने एंबुलेंस मंगवाई और लक्ष्मीपति सिंहानिया हृदय रोग संस्थान ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। विश्वविद्यालय के शिक्षकों और सम्मेलन के आयोजकों की ओर से उनके परिवार को हादसे की सूचना दी गई है। वह अयोध्या की अवधपुरी कॉलोनी बेनीगंज के निवासी हैं। उनके पिता वेद प्रकाश मिश्र हैं और भाई लक्ष्मी नारायण मिश्र तमिलनाडु के वेल्लोर इंजीनियरिंग संस्थान में शिक्षक हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner