अमरकंटक विश्वविद्यालय के प्रोफेसर की हृदयगति रुकने से मौत, राष्ट्रीय सम्मेलन के कार्यक्रम में हुआ हादसा
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के प्रो. विष्णु नारायण मिश्र का मंगलवार को हृदय गति रुकने से निधन हो गया। वह छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में अमरकंटक विश्वविद्यालय कुलपति के प्रतिनिधि के तौर पर शामिल हुए थे। उन्होंने समापन समारोह से पहले अपने अनुभव साझा किए थे। वह अमरकंटक विश्वविद्यालय में गणित विभाग के अध्यक्ष और कुलपति के ओएसडी थे।

जागरण संवाददाता, कानपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के प्रो. विष्णु नारायण मिश्र की मंगलवार को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई। वह अमरकंटक विश्वविद्यालय कुलपति के प्रतिनिधि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल हुए हैं और अयोध्या के निवासी हैं। उनके परिजनों को हादसे की सूचना दी गई है।
सम्मेलन के समापन समारोह के दौरान हुआ हादसा
सीएसजेएमयू में आयोजित सतत शहरी विकास के लिए नवाचारी एआई समाधान पर केंद्रित राष्ट्रीय सम्मेलन के दो दिवसीय कार्यक्रम में वह शामिल रहे हैं। मंगलवार को कार्यक्रम के दूसरे दिन उन्होंने समापन समारोह से पहले अपने अनुभव भी सभी से साझा किए।
अमरकंटक विश्वविद्यालय में वह गणित विभाग के अध्यक्ष हैं और कुलपति के ओएसडी की हैसियत से यहां आए थे। हादसा तब हुआ जब सम्मेलन का समापन समारोह चल रहा था। वह सामने की पंक्ति में बैठे थे। अचानक तबीयत बिगड़ी तो पड़ोस में बैठी महिला ने चीखकर सभी को बताया। तुरंत उन्हें सीपीआर देने की कोशिश की गई।
कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने एंबुलेंस मंगवाई और लक्ष्मीपति सिंहानिया हृदय रोग संस्थान ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। विश्वविद्यालय के शिक्षकों और सम्मेलन के आयोजकों की ओर से उनके परिवार को हादसे की सूचना दी गई है। वह अयोध्या की अवधपुरी कॉलोनी बेनीगंज के निवासी हैं। उनके पिता वेद प्रकाश मिश्र हैं और भाई लक्ष्मी नारायण मिश्र तमिलनाडु के वेल्लोर इंजीनियरिंग संस्थान में शिक्षक हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।