Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चम्मच को घिसकर दी धार फिर जेल के अंदर कैदी ने काट ली गर्दन और कलाई

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Sat, 22 Aug 2020 10:21 AM (IST)

    कानपुर देहात के माती कारागार में कैदी के खुदकशी के प्रयास की घटना के बाद बंदी रक्षकों और जेल प्रशासन में अफरा तफरी मच गई।

    चम्मच को घिसकर दी धार फिर जेल के अंदर कैदी ने काट ली गर्दन और कलाई

    कानपुर देहात, जेएनएन। माती जिला कारागार में शनिवार की सुबह उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एक कैदी ने चम्मच को घिसकर धार देने के बाद उससे अपनी गर्दन और कलाई काट ली। घटना की जानकारी होते ही बंदी रक्षकों और जेल प्रशासन में खलबली मच गई और आनन फानन कैदी को उपचार के लिए जेल अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूरा निवासी 22 वर्षीय रुस्तम और उसके पिता राशिद को कोर्ट से सजा के बाद जिला कारागार माती में निरुद्ध किया गया था। रात में खाने खाने के बाद रुस्तम चम्मच छिपा ली थी, जिसे उसने पूरी रात घिसकर धार दिया। चम्मच में धार तेज बन जाने के बाद सुबह उसने उससे अपनी गर्दन और कलाई की नस काट ली। कुछ देर बाद उसे लहूलुहान देखकर बंदी रक्षकों ने जेल अफसर को जानकारी तो खलबली मच गई।

    आनन फानन बंदी रक्षकों ने जेल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया लेकिन खून का बहाव न रुकने पर उसे जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। यहां पर भी डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखकर एलएलआर अस्पताल (हैलट) कानपुर रेफर कर दिया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। फिलहाल घटना को लेकर जेल प्रशासन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। उसने ऐसा कदम क्यों उठाया, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।