Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi Kanpur Visit: 1250 दिन में दूसरी बार PM Modi दिखाएंगे मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी, ये रहा पूरा कार्यक्रम

    Updated: Thu, 29 May 2025 07:07 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1250 दिन बाद कानपुर में फिर से मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। वे चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल स्टेशन के भूमिगत रूट का उद्घाटन करेंगे। पहली ट्रेन नयागंज स्टेशन से रवाना होगी। यह सुविधा यात्रियों के लिए 31 मई से शुरू होगी। पहले साहवेस संस्था और स्कालर्स प्लेवेज स्कूल के बच्चे यात्रा करेंगे। उद्घाटन के बाद कुल 14 स्टेशन हो जाएंगे।

    Hero Image
    1,250 दिन में दूसरी बार प्रधानमंत्री दिखाएंगे मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी

    जागरण संवाददाता, कानपुर। 28 दिसंबर 2021 को पहली बार शहर में मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 1250 दिन पूरे होने पर अब भूमिगत रूट पर मेट्रो ट्रेन को रवाना करेंगे। शुक्रवार को सीएसए में आयोजित जनसभा से वह चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल स्टेशन के रूट का उद्घाटन भी करेंगे। पहली ट्रेन नयागंज मेट्रो स्टेशन से रवाना होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर में अभी तक आइआइटी से मोतीझील स्टेशन तक के प्राथमिक कारिडोर में मेट्रो ट्रेन चल रही हैं। आइआइटी से नौबस्ता तक के पहले कारिडोर में ही अब मेट्रो ट्रेन सेंट्रल स्टेशन तक चलेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 24 अप्रैल को इसका उद्घाटन करना था लेकिन पहलगाम में आतंकी हमले की घटना में कानपुर के शुभम द्विवेदी के निधन होने की वजह से 23 अप्रैल को कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था।

    अब शुक्रवार को प्रधानमंत्री आ रहे हैं। शुक्रवार दोपहर में इस रूट का उद्घाटन तो हो जाएगा लेकिन यात्रियों के लिए मेट्रो ट्रेन की भूमिगत रूट पर सुविधा 31 मई की सुबह छह बजे से मिलेगी।

    शुक्रवार को हरी झंडी दिखाए जाते ही ट्रेन में साहवेस संस्था से जुड़े बच्चों के साथ स्कालर्स प्लेवेज स्कूल के बच्चे सबसे पहले ट्रेन में यात्रा करेंगे। पहली यात्रा में मेट्रो के अधिकारियों के साथ ये 50 बच्चे रहेंगे। इसके बाद दिन भर ट्रेनों में मेट्रो के अधिकारी, स्टाफ ही यात्रा कर सकेंगे। शनिवार सुबह छह बजे पहली ट्रेन चलेगी। उसी समय यात्रियों को ट्रेन के टिकट मिलना शुरू होंगे।

    अभी मेट्रो आइआइटी से मोतीझील तक नौ स्टेशनों के बीच चल रही है। इसमें शुक्रवार को उद्घाटन होने के बाद से पांच और स्टेशन जुड़ जाएंगे और कुल स्टेशनों की संख्या 14 हो जाएगी। इसके बाद इस वर्ष के अंत तक सेंट्रल स्टेशन से नौबस्ता तक सात और स्टेशनों में ट्रेन शुरू हो जाएगी।

    इसके साथ ही पहले कारिडोर के सभी स्टेशनों के बीच ट्रेन चलने लगेगी। अभी झकरकटी और ट्रांसपोर्ट नगर के रूप में दो भूमिगत स्टेशन बाकी हैं। वहीं बारादेवी, किदवई नगर, वसंत विहार, बौद्ध नगर और नौबस्ता एलीवेटेड रूट पर हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner