Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    590 गांवों में बने प्रधान, अब विकास की बारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 04 May 2021 02:04 AM (IST)

    जेएनएन कानपुर भारी गहमा गहमी के बीच सोमवार को प्रधान पद के मतों की गणना पूरी हो गई।

    Hero Image
    590 गांवों में बने प्रधान, अब विकास की बारी

    जेएनएन, कानपुर: भारी गहमा गहमी के बीच सोमवार को प्रधान पद के मतों की गणना पूरी हो गई। सभी 590 गांवों में प्रधान पद पर 4585 उम्मीदवार मैदान में थे। जो जीते वे उनके यहां तो पटाखे फूटे और समर्थकों ने फूलों की बारिश कर उनका स्वागत किया, लेकिन जो हारे उनके चेहरे लटक गए और वे भाग्य को कोसते हुए लौट गए। हालांकि कुछ ऐसे भी हारे उम्मीदवार थे जिन्होंने जीते हुए उम्मीदवारों को बधाई दी। परिणाम आने के बाद नवनिर्वाचित प्रधानों ने गांवों के विकास के वादे को दोहराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    .......

    घाटमपुर ब्लाक

    अनूपुर से अनामिका, दहिलर अव्वल से राजकुमारी, परास से रामचंद्र, कोरिया से रजोल, फत्तेपुर से रामप्रसाद, कुरसेडा से अंजू देवी, मवई भच्छन से राज नरायण, गुजौला से शशिभान, राहा से जफ्त कुमार, चौबेपुर से शिववती, जुरैया से शांति देवी, निहुरा से कमलेश, कोरो से शीला सिंह, काटर से लौग श्री, बांध से सुनीता देवी, लहुरीमऊ से लक्ष्मी, समूही से बंदना, सिघौल से अजीत, कटरा से जय सिंह प्रधान बने। हरदौली से सीतादेवी, मऊनखत से रानी देवी, मदुरी से बंदना देवी, बसौरा से अंजू देवी, मवईमाधौ से जितेंद्र, इस्माइलपुर से महेंद्र कुमार, निमधा से मालती देवी, मकरंदपुर बांगर से इंद्रजीत, बदलेसिमनापुर से संगीता देवी, बम्हौरी से आरती देवी, चितौली से आरती देवी, बाबन से अरविद कुमार, घरछुवा से दिरपाल, किरांव से रजनी, रैपुरा से नरेंद्र सिंह, मढ़ा से आशकरन, अकबरपुर बीरबल से राम किशोर, असगहा से यशवीर, पड़री गंगादीन से मोहित सचान, धरमंगदपुर से ध्रुव सिंह, टिकवापुर से नागेंद्र कुमार, धीरपुर से रिकी, गडोसामऊ से शंकर दयाल, शाखाजनवारा से रामकुमार, रहटीखालसा से बीरेंद्रकुमार, सरैया से उर्मिला, पाराचांद से बालगोविद, चिल्ली से धमेंद्र कुमार जीते।

    ......

    भीतरगांव ब्लाक

    बरीमहताईन से रीता कुशवाहा, पचखुरा से अल्पना, शाखाहारी से संतोष कुमार, कुढ़नी से रामसखी, साढ़ से जगदीश यादव, सूलपुर से श्यामा, आरंजहामी से राकेश कुमार, लाखन खेड़ा से शोभा देवी, सिकहुला से राम सागर, पतारी से अंकित, ऊदईपुर से सुशील यादव, बौहार से शिव देवी, बेहटा गंभीरपुर से हरिओम पांडेय, पासीखेडा से विनीता सचान, परौली से राम विष्णु, कुंआ खेडा से दिनेश चंद्र सचान, कीसाखेड़ा से सुशीला देवी, रातेपुर से मीरा देवी, साह से कमलेश कुमार, रशूल पुर से ब्रजेश सिंह, रार से शिव हरी नारायण, साढ से ललित कुमार, नौरंगा से तुलसी, गुगुरा से गया श्री, धमना बुजुर्ग से जगरूप, कुंदौली से प्रभा निगम, कमालपुर से गंमु सचान, देवसड से उदय प्रताप, रावतपुर चौधरियान विद्यावती, हाजीपुर कदीम से कोमल प्रधान बनीं।

    ......

    कल्याणपुर ब्लाक

    सिंहपुर कछार से श्रीकान्त, इश्वरीगंज से संतोष कुमार , प्रतापपुर हरी से रत्ना, गम्भीरपुर कछार से राजेश कुमार यादव, हिन्दुपुर से किशोर निषाद, लुधवाखेडा से निर्मला, बैकुंठपुर से बलबीर सिंह , रमेल नगर से पूनम निषाद, मोहम्मदपुर से शशिभूषण सिंह, हिगुपुर बांगर से कुषमा निषाद, बरहट बांगर से सुनीता, हृदयपुर से रूपराम, बगदौधी बांगर से राहुल प्रताप सिंह, लोधर से राजेश सिंह, होरा बांगर से कमल कुमार, होराकछार से रामनरायन, परगही बांगर से पूनम सिंह, मकसूदाबाद से नरेंद्र कुमार, नौरंगाबाद से रामदीन, टिकरा से निशा शुक्ला, रैकेपुर से सुशील कुमार, सुरार से पंकज यादव, दूल-सुभाष चंद्र, भूल से मीना, भीसी जरगांव से धर्मेंद्र, बिनौर से संतोष कुमारी, नकटू से काजल देवी, भौती प्रतापपुर से बीनू, धरमंगदपुर से रेनू देवी,रामपुर भीमसेन से देशराज, रामपुर खास से रमेश, गढ़ी कानपुर से अजीत, पतरसा से शिवदेवी, गोपालपुर से कुसमा, कैंधा से उमादेवी, कटरी शंकर सराय से मौसमी, सम्भरपुर से दीपक, कुरसौली से अमित सिंह, भौती खेड़ा से रामनरेश पाल, पकरी से प्रभा सिंह, भिसार से ममता, कटरा घनश्याम से रामश्री, बहेड़ा से चंद्रशेखर, ख्योरा कटरी से प्रीती निषाद, रौतेपुर से गणेशचंद्र, सचेंडी से उर्मिला, सोना से सत्येंद्र मोहन गुप्ता, पनका बहादुर नगर से कल्पना व भैलामऊ से रामसुख जीते। .....

    ककवन ब्लाक

    कसिगवां से अमिता, मनावा बिल्हौर से नरेश, औरोतहारपुर से रुचि, सलेमपुर से अंकित कुमार, दलेलपुर से धीरेंद्र, गढ़ी से कमला, हालामऊ से मिथिलेश कुमार, कुरेह से सीमा देवी, बछना से मनू, जमालपुर से परविदर कुमार, आराजी ईशेपुर से जगत सिंह, चंद्रपुरा से अरविद कुमार, उत्तमपुर से अजीत कुमार , रहीमपुर विषधन से हरीप्रसाद ने जीत दर्ज की।

    .......

    पतारा ब्लाक

    पतारा से राम भजन पाल, नंदना से शिप्रा, इटर्रा से राधेश्याम, सरगवां से दिनेश, बनहरी से अंकित, सतरहुली से अनूप सिंह, चवर से गायत्री देवी, हिरनी से संजय कुमार, रठिगांव से प्रमोद कुमार, ओरिया से अमरनाथ, सरखेलपुर से अनुपम कुमार, बेहुटा से सदन लाल, संचितपुर से पुष्पा, बलहापारा कला से अर्चना देवी, चतुरीपर से शिवकुमार, दहेली से मीना, बम्बुहारा से शशि, तरगांव से शकुतंला सिंह, रामसारी से अमर सिंह, कुम्हेड़िया से शशि कुमार, हथेही से रविशंकर, अकबरपुर झबैया से दिव्या देवी, पड़रीलालपुर से प्रियंकी, तिलसड़ा से शकुतंला, पतरसा से प्रियंका, गिरसी से अशोक कुमार, जहांगीराबाद से अमर सिंह, स्योढ़ारी से भोलानाथ शंखबार जीते। .....

    बिल्हौर ब्लाक

    अकबरपुर सेंग से रजनी देवी, अनेई से सुधा देवी, आंकिन से राम आसरे, औरंगपुर सांभी से मंजू देवी, बंभियापुर से सरिता कटियार, बेर्रा खानपुर से आरती कटियार, बारामऊ से विवेक, बामन झाला मुजफ्फरपुर से रेखा देवी, बकोठी से माला, बिल्हौर देहात से वीरेंद्र कुमार, ददारपुर कटहा से वंदना, दरियापुर बिल्हौर से सौरभ, देवकली से सुमंत, गदनपुर आहार से पृथ्वीराज, गदनपुर चोरसा से धीरेंद्र सिंह, गजना से अक्षय कुमार, गिलबट अमीनाबाद से विशंभर, गूजेपुर से सुजीत कुमार, हलपुरा से अवनीश कुमार, हिलालपुर से राघवेंद्र कटियार, इलियासपुर से विपिन कटियार, कमसान से जय सिंह, खाड़ामऊ से जैनेंद्र कुमार, खासपुर से मुकेश कुमार, कुदौरा से चेतना, लक्ष्मणपुर मिश्रान से रामप्रकाश, मदारा राय गुमान से सुलेखा, महादेवा से संजय कुमार, महिगवां से अजीत सिंह, मकनपुर से मजाहिर हुसैन, मेडुआ से सुधीर कुमार गौतम, मोहम्मदपुर उर्फ शिवदत्तापुर से छुन्ना, मोहिउद्दीनपुर से राजकुमार सिंह, नानामऊ से खुशबू , निवादा शाह से राजेंद्र कुमार, निवादा धमनु से गौरव कुमार सिंह, निवादा उधौ से राजकुमारी, पलिया बुजुर्ग से सुशील यादव, पिहानी मजबूत नगर से रामादेवी, रहीमपुर करीमपुर से विनोद कुमार, राजेपुर से रोहित कुमार, रसूलपुर बिल्हौर से ममता, संजती बादशाहपुर से वीरेंद्र कुमार, शेषपुर धर्मशाला से शांति देवी, सिउरामऊ से सुरेन्द कुमार, सुजावलपुर से नूतन ने जीत हासिल की।

    ......

    बिधनू ब्लाक

    कठारा से अरविद, पड़री चमपतपुर से सपना चतुर्वेदी, बुधेड़ा से किशोरी देवी, मर्दनपुर से यशवंत सिंह, कठुइ से लाल बाबू, गढ़ेवा मोहिसिनपुर से अमर सिंह, मझावन से ऊषा देवी, मगरासा से शशि कुशवाहा, टिकरमगई से पूनम देवी, कुढ़वा से ओम नारायण, अफजलपुर से राहुल, ढ़रहरा से राम सजीवन, इमलीपुर से बीना, देहली उजागर से सुनीता देवी, खड़ेसर से मिथलेश, पिपौरी से भीम सिंह, हरदौली से राधा देवी , चौराई से कर्मेन्द्र, फत्तेपुर दक्षिण से नेक प्रताप सिंह, सीढ़ी से विश्राम सिंह, भैरमपुर से जगदेव प्रसाद, अटवा से विशाल यादव, नगवां से आशीष कुमार, कुल्हौली से आलम पाल, बिधनू से नत्थू लाल, सेनिया से गुड़िया, पिपरगवां से शशि, न्यौरी से राम नरेश, पतेहुरि से शिव प्रताप, रमईपुर से अनीता, शाहपुर मझावन से सुशील, बघारा से नरेंद्र कुमार, इटारा से माधुरी शुक्ला, पलरा से आशा देवी, परसौली से सुरेश, खरेसा से गोमती देवी प्रधान बनीं।

    .........

    सरसौल ब्लाक

    नर्वल से अन्नपूर्णा, बौसर से सरोज कुमारी, पूरनपुर से सरला उत्तम, भुखनाही से शशी,पाल्हेपुर से तुलसी देवी, तिलसहरी बुजुर्ग जय श्री कुरील,खरौंटी से सुधा तिवारी,नौगवां गौतम से सदनलाल,हरचंदखेड़ा से सुशीला सविता,फुफुवार राज थोक सोनेलाल गुप्ता,पाली भोगीपुर बिट्टन देवी, सरसौल से रामकुमार, दीपापुर से रूपा देवी,टीकरभाऊ से रवि,सुनहला से राहुल कुमार,नसड़ा से अरुण कुमार तोमर, महाराजपुर से दिनेश सिंह,सिकठिया से आकाश सिंह,सलेमपुर से अमित कुमार,तुषौरा से उर्मिला देवी,रहनस से मुन्नी,शीशूपुर से संतोष कुमार, बड़ागांव से रेनू,ख्वाजगीपुर से बीना देवी,हाथीपुर से मोहन सिंह,टौंस से अंकित कुमार,पुरवामीर से जितेंद्र सिंह,फुफुवार सूई थोक से कुर्बान अहमद, नर्वल से सुदीप कुमार शिवहरे,करबिगवां से जगतपाल,डोमनपुर से मंजू देवी,तिलसहरी खुर्द से अरविद कुमार जीते।

    .....

    शिवराजपुर ब्लाक

    गोड़रा से ध्यानपाल सिंह चंदेल ,मुस्ता से रामबेटी,कुकरी से रेखा देवी,सिकंदरपुर से रामा सिंह,गोपालपुर से शिवम कटियार,गौरी अभयपुर से मीनू तिवारी,सैलाहा से सुरभि सिंह,नदिया बुजुर्ग से आदर्श,उत्तरी से सुभाष पाल, घिमऊ से रामबाबू ,बिलहन से राजरानी,नेवादा तारापति से संध्या,नेवादा हरीराय से कपिल, बैरी से अनुपम,रतनपुर से आशा देवी,बसेन से कल्पना,मुंहपोछा से ज्योति,नदिया खुर्द से कंचन,मानपुर से सर्वेश,जादेपुर घस्सा से सीमा शुक्ला,टकटौली से रोहन कुमार,काकू पुर रब्बन से अमरीश बाजपेयी, रौतापुर खुर्द से विजय सिंह, वीरामऊ से सुमन,महिपालपुर से आशुतोष,डुड़वा जमौली से सीमा,शाहपुर कामा से विमल चंद्र,दिलीप नगर से रानू अवस्थी ,छतरपुर से संतोष,सुगरदेवा से पूजा सिंह, कमालपुर से कमलेश,सखरेज से ओमप्रकाश,रामपुर नरूआ से छविराम,रानेपुर से अशोक ,दुबियाना से प्रीति द्विवेदी, सरिगवां से विनोद कुमार,दहेलिया से विष्णु कुमार,भैसऊ से अमित कटियार, हरनू से रणजीत सिंह ,बोझा से पूजा,दरिया निवादा से रीतु,सकरवां से सुशील कुमार ,भटपुरा से ममता पाल,कासामऊ से राम जानकी,मनोह से अनुराग मिश्रा,भौसाना से गीता,महाराज नगर से सन्नो,नेवादा महासरन से आनंद,कंजती से पिकी,नेवादा सुजान से जगत सिंह ,दहारुद्रपुर से पार्वती,बाचीपुर से डॉ. विवेक कटियार व कीरतपुर से मुकेश जीते। .....

    चौबेपुर

    पाराप्रतापपुर से पूजा पांडेय ,चौधरीपुर से राजबहादुर, इंदलपुर शिवराजपुर से अनीता,गोगूमऊ से विकास कटियार, बहलोलपुर से मृदुल द्विवेदी,बनी से प्रियंका सिंह, कुर्मी खेड़ा कला से अर्चना कटियार, रौतापुर से उर्मिला गौतम, सुनौढ़ा से श्याम रानी,मरियानी से श्यामजी,भवानीपुर से रंजीत,मरखरा से जितेंद्र प्रताप,सहज्योरा से निधि शुक्ला, बहलीपुर से सुनीता यादव,त्रिलोकपुर से निहारिका यादव,बिरतियान बिठूर से रवि,रायगोपालपुर से श्रीदेवी, घनश्यामपुर से रवि गुप्ता, चंपतपुर से रोशनी, संडीला से राजवीर, गौरी लक्खा से सोमवती,नाथूपुर से राजकुमार, किशनपुर से कंचन भारती, तातारपुर से आशा देवी, भगवंतपुर से मालती बाजपेई, रुद्रपुर बैल से सुमन शुक्ला, कुकरा देव से विद्यासागर, बिशुनपुर से सीमा,भिडरी से प्रमोद सिंह,भाऊपुर माधव सिंह से प्रदीप इटरा से कृष्ण पाल यादव, नाडुपुर से उमेश पाल,उदैतपुर बिठूर से विद्यासागर,बुढ़नपुर से अतुल, राजा रामपुर से रामसेवक सैनी,अमिलिया से मनीष दीक्षित, दुर्गापुर से रिशान्त,बहरमपुर से विजयबहादुर जीते।

    ..................

    ...

    पूर्व एमएलसी लाल सिंह तोमर का बेटा बना प्रधान

    संस, महाराजपुर : सरसौल के नसड़ा में पूर्व एमएलसी लाल सिंह तोमर के बेटे अरुण उर्फ रोहित प्रधान चुने गए हैं। अरुण ने अपने प्रतिद्वंदी विजय कुमार को 231 मतों से हराया है। वहीं अरुण की पत्नी डॉ. विजयरत्ना पुरवामीर से पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुकी हैं।

    ...

    सुखराम सिंह के परिवार से दो सदस्य बने प्रधान

    जासं, कानपुर: राज्यसभा सदस्य चौधरी सुखराम सिंह के परिवार से दो सदस्य प्रधान निर्वाचित हुए हैं। मर्दनपुर ग्राम पंचायत से यशवंत सिंह प्रधान बने हैं। इस सीट से उनके बाबा एवं राज्यसभा सदस्य रहे हरमोहन सिंह भी प्रधान रह चुके हैं। चौधरी सुखराम सिंह ने बताया कि इस सीट से उनके भाई बलराम सिंह और भाभी प्रधान होती रहीं हैं और अब भतीजे यशवंत ने जीत दर्ज की है। इसी तरह पिपौरी सीट से उनके भाई जगदेव सिंह यादव, उनकी भाभी और भतीजे के बाद अब उनका पोता भीम सिंह प्रधान पद पर निर्वाचित हुआ।