Move to Jagran APP

हाथों में राष्ट्रध्वज और जुबां पर वंदेमातरम...दैनिक जागरण कानपुर की प्रभात फेरी में देशभक्ति की बही बयार

कानपुर दैनिक जागरण द्वारा शनिवार को प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। रेव थ्री पार्वती बागला रोड से ग्रीनपार्क स्टेडियम तक लंबी कतारों में चलते लोगों ने अपने उन्नत राष्ट्र को सलामी दी तो आसपास के घरों से भी लोग बाहर निकल आए।

By Abhishek VermaEdited By: Published: Sat, 13 Aug 2022 11:25 PM (IST)Updated: Sat, 13 Aug 2022 11:25 PM (IST)
हाथों में राष्ट्रध्वज और जुबां पर वंदेमातरम...दैनिक जागरण कानपुर की प्रभात फेरी में देशभक्ति की बही बयार
कानपुर दैनिक जागरण द्वारा शनिवार को प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।

कानपुर, जागरण संवाददाता। मजबूती से राष्ट्रध्वज थामे सैकड़ों हाथ, हर जुबां पर वंदेमातरम और भारत माता की जय की गूंज...तन से लेकर मन तक राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना और सकारात्मक सोच की अलख। आत्मनिर्भरता की दिशा में बढ़ते भारत की झलक। माइक पर बज रहे देशभक्ति गीतों के बीच झूमते बड़े और बच्चे। 

loksabha election banner

थोड़ी-थोड़ी देर में आजादी की क्रांति के बलिदानियों की याद में लग रहे नारे। शनिवार को जब रेव थ्री पार्वती बागला रोड से ग्रीनपार्क स्टेडियम तक लंबी कतारों में चलते लोगों ने अपने उन्नत राष्ट्र को सलामी दी तो आसपास के घरों से भी लोग बाहर निकल आए।

 छतों पर खड़े होकर राष्ट्रध्वज लिए लोगों का स्वागत किया। सबके चेहरों पर स्वाभिमान, स्वाधीनता व स्वावलंबन की झलक दिखी। मौका था आजादी के 75वें वर्ष पर अमृत महोत्सव के तहत ‘हो भविष्य सुनहरा इस देश का, चलो बढ़ाएं कुछ कदम इस उम्मीद के साथ’ की भावना के साथ आयोजित दैनिक जागरण की प्रभात फेरी का। 

-8:20 बजे रेव थ्री पार्वती बागला रोड से प्रभात फेरी का शुभारंभ पुलिस आयुक्त बीपी जोगदण्ड और संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने किया।

-2.500 किमी तक प्रभात फेरी में लोग पैदल चले। रेव थ्री से वीआइपी रोड पर सिक्का चौराहा होकर ग्रीनपार्क स्टेडियम पहुंचे, जहां प्रभात फेरी का समापन हुआ। 

-09 स्कूलों में डीपीएस कल्याणपुर, डीपीएस आजादनगर, चिंटल्स स्कूल रतनलालनगर, चिंटल्स स्कूल कल्याणपुर, बीएसएस स्कूल छपेड़ा पुलिया, आक्सफोर्ड माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल श्यामनगर, वीरेंद्र स्वरूप स्कूल कैंट, केडीएमए इंटरनेशनल बर्रा आठ, एलेन हाउस खलासी लाइन, हेलिजर बार्डन स्कूल पनकी के बच्चों ने सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रमों में दिखाई प्रतिभा। उक्त स्कूलों के शिक्षकों व शिक्षिकाओं में फरहान, वैशाली, सोना, महिमा त्रिपाठी, विनोद, सुबोध शुक्ला, जीपी सर, मयंक तिवारी ने बच्चों को गाइड किया। 

-ग्रीनपार्क स्टेडियम में जिलाधिकारी विशाख जी, मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार, नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के साथ कर्मयोगियों को सम्मानित किया। राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।

यह रहे मुख्य आकर्षण

स्कूलों के बैंड, पीएसी बैंड, सांस्कृतिक कार्यक्रम व देशभक्ति गीतों पर नृत्य, ग्रीनपार्क स्टेडियम में विद्यार्थियों द्वारा तिरंगा मानव शृंखला व सामूहिक राष्ट्रगान। 

ये गणमान्य रहे उपस्थित

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी धर्म कुमार सिंह, भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी, उप निदेशक खेल मुद्रिका पाठक, उप क्रीड़ाधिकारी अमित पाल, उप्र क्रिकेट एसोसिएशन के भूपेंद्र सिंह, बिंदा व अमित, पूर्व राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी पाल देवेंद्र, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विकास अवस्थी, जिलाध्यक्ष ग्रामीण अमित पांडेय, सूर्या बाजपेई, स्वदेश शुक्ला, धवल पांडेय, नरेंद्र पाल, नकुल द्विवेदी, कानपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश चंद्र त्रिपाठी, लायर्स एसोसिएशन महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, अनूप द्विवेदी, जितेंद्र कुमार पांडेय, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित सत्येंद्र कुमार सिन्हा व हरि राम गुप्ता, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्र, अतुल त्रिपाठी, विनायक पोद्दार, इखलाक मिर्जा, राघव पोद्दार, अखिलेश गुप्ता, प्रकाश गुप्ता, नितिन शुक्ला, आकाश जायसवाल, अब्दुल वहीद, उप्र उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा, टीकम सेठिया, विनोद गुप्ता, राजेंद्र मिश्रा बब्बू, प्रखर श्रीवास्तव, पार्षद राघवेंद्र मिश्रा, मनोज पांडेय, नीरज बाजपेई, कीर्ति अग्निहोत्री, विनोद कुमार, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद कानपुर के अध्यक्ष प्रभात मिश्रा, मंडल अध्यक्ष रजनीश श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष अनिल द्विवेदी, देवर्षि दुबे, उदयराज सिंह यादव, रोहित तिवारी, रतिकांत पाल, मनोज विद्यार्थी, मोहित मिश्रा, प्रत्यूष द्विवेदी, अजय अग्निहोत्री, राकेश कुमार, अनुभव चक, धर्मेंद्र गौतम, शेष नारायण त्रिवेदी पप्पू, नीरज दीक्षित, उप्र पंजाबी अकादमी के उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह छाबड़ा विक्की, चरनजीत सिंह नामी, रवींद्र सिंह लकी, व्यापारी नेता कपिल सब्बरवाल, संजय टंडन, रोहित तिवारी, रोडवेज यूनियन के शिवम त्रिपाठी, अधिवक्ता रोहित अवस्थी, आनंद सिंह, प्रवीन मिश्रा आदि।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.