Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prabal Revolver: 600 राउंड फायर कर 'प्रबल' रिवॉल्वर ने दिखाई ताकत, पानी व कीचड़ में गिरने पर नहीं होगी खराब

    By vivek mishraEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Fri, 18 Aug 2023 04:15 PM (IST)

    Prabal Revolver कानपुर शहर की आयुध कंपनी लघु शस्त्र निर्माणी एसएएफ ने 50 मीटर तक मार करने वाली देश की पहली साइड स्विंग रिवाल्वर की औपचारिक लॉन्चिंग शुक्रवार यानी आज कर दी है। रिवॉल्वर की बुकिंग 21 अगस्त से होगी। अभी तक इस तरह की रिवॉल्वर कंपनी में नहीं बनती थी। विदेशी लुक वाली इस रिवाल्वर का भार 675 ग्राम है।

    Hero Image
    Prabal Revolver: 600 राउंड फायर कर 'प्रबल' रिवॉल्वर ने दिखाई ताकत

    कानपुर, जासं। छोटे हथियार रखने के शौकीन लाइसेंस धारकों का इंतजार अब खत्म हो गया है। एडवांस वेपन्स एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड की इकाई लघु शस्त्र निर्माणी (एसएएफ), अरमापुर के कार्यकारी निदेशक राजीव शर्मा ने 50 मीटर तक की दूरी की मारक क्षमता वाली .32 साइड स्विंग प्रबल रिवाल्वर शुक्रवार को लांच कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएएफ की वेबसाइट पर 21 अगस्त से आनलाइन बुकिंग

    600 राउंड फायर करके अचूक मार की दक्षता हासिल कर चुकी प्रबल की 21 अगस्त से एसएएफ की वेबसाइट पर आनलाइन बुकिंग शुरू हो जाएगी। रिवाल्वर की कीमत डीलर के लिए 28 प्रतिशत जीएसटी सहित एक लाख 26 हजार और सामान्य ग्राहक के लिए 28 प्रतिशत जीएसटी सहित एक लाख 40 हजार रुपये निर्धारित की गई है।

    महिलाओं के लिए भी मुफीद है ये र‍िवाल्‍वर

    मेक इन इंडिया के तहत एसएएफ में निर्मित रिवाल्वर पानी व कीचड़ में गिरने पर खराब नहीं होगी और एक के बाद एक छह राउंड फायर कर सकेगी। यह रिवाल्वर महिलाओं के लिए भी मुफीद है। कार्यकारी निदेशक राजीव शर्मा ने बताया कि रिवाल्वर का वजन 675 ग्राम रखा गया है। इंजीनियरों ने एक साल के अंतराल में अनुसंधान और विकास के क्रम में मेटल इंजेक्शन मोल्ड (एमआइएम) तकनीक से रिवाल्वर के हर हिस्से को सांचे में ढालकर आकार का सटीक आकलन कर विकसित किया है। प्रूफ रेंज में न्यूनतम माइनस 30 डिग्री और अधिकतम 55 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में परीक्षण किया गया है।

    देश में अभी तक साइड स्विंग रिवाल्वर नहीं बनी

    यह रिवाल्वर आयुध निर्माणी का अब तक का दूसरा सबसे हल्का हथियार है। डीलर सरताज सिंह ने कहा कि देश में अभी तक साइड स्विंग रिवाल्वर नहीं बनी थी। इसलिए निश्चित तौर पर बाजार में ये हथियार पसंद किया जाएगा। डीलर अजय निगम ने कहा कि बाजार की मांग के अनुसार एसएएफ ने साइड स्विंग रिवाल्वर बनाया है। छोटे हथियारों के शौकीन लोग जरूर इसे खरीदेंगे। समारोह में महाप्रंधक लोकेश बाजपेयी, सुरेंद्रपति सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

    दो साल में 3500 प्रहार रिवाल्वर खरीद चुके हैं शस्त्र प्रेमी

    संयुक्त महाप्रबंधक संजीव शर्मा ने बताया कि वर्ष 2021 में प्रहार रिवाल्वर लांच की गई थी। दो साल के अंतराल में शस्त्र प्रेमी 3500 प्रहार रिवाल्वर खरीद चुके हैं। मांग के आधार पर प्रहार रिवाल्वर का उत्पादन लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि प्रहार का वजन 750 ग्राम था। जबकि प्रबल का वजन 675 ग्राम रखा गया है।

    रिवाल्वर की ये है खासियत

    • .32 साइड स्विंग रिवाल्वर 7.65 कैलिबर की है।
    • छह राउंड का साइड सिलिंडर बायीं तरफ खुलेगा।
    • इसका वजन बिना गोलियों के 675 ग्राम है।
    • सिलिंडर व बैरल का वजन हल्का और स्प्रिंग का लोड भी कम है।
    • बैरल को गरम होने से बचाने के लिए बोर क्रोम प्लेटेड बैरल में उच्च गुणवत्ता वाले मिश्र धातु इस्पात का प्रयोग हुआ है।
    • डुअल-टोन सेराकोट कोटिंग (ब्लैक और टाइटेनियम शेड्स) का उपयोग किया है। लकड़ी की पकड़ के साथ खास सिरैमिक पेंट होने से इसका लुक काफी बेहतर है।