Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हर्बल' इलाज से खुलकर सांस लेने लगी मंदाकिनी नदी, प्रदूषण कम होने से निर्मल हुआ पानी

    By AbhishekEdited By:
    Updated: Mon, 17 Feb 2020 01:59 PM (IST)

    शुरुआती दौर में एक किमी क्षेत्र में जैविक दवा के इलाज से बदलने लगे हालात नदी की अविरलता और निर्मलता बढऩे की उम्मीद।

    'हर्बल' इलाज से खुलकर सांस लेने लगी मंदाकिनी नदी, प्रदूषण कम होने से निर्मल हुआ पानी

    चित्रकूट, [हेमराज कश्यप]। देश-दुनिया के करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र और चित्रकूट की जीवन रेखा मंदाकिनी नदी का दम अब प्रदूषण से नहीं घुटेगा। हर्बल संजीवनी से मंदाकिनी को फिर सांसें मिलने लगी हैं। मध्यप्रदेश क्षेत्र में इंदौर की कंपनी के एक किमी क्षेत्र में हर्बल इलाज शुरू करने के बाद हालात बदलने लगे हैं और नदी की अविरलता-निर्मलता बढऩे की उम्मीद जागी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जलीय पौधे व शैवाल हुए खत्म

    एमपी सरकार ने इंदौर की कंपनी को एक लाख रुपये में ठेका देकर 15 दिन पहले शुरू कराए गए जैविक (हर्बल) दवा के इलाज से जलीय पौधे व शैवाल नष्ट होने लगे हैं। प्रथम चरण में नया गांव पुल से नगर पालिका कार्यालय चित्रकूट सतना मध्यप्रदेश तक मंदाकिनी के एक किमी हिस्से में प्रयोग सफल होने से बेहतरी की उम्मीद जगी है। अब अगले चरण में जल्द उद्गम स्थल सती अनुसुइया आश्रम से राम घाट कर्वी तक इलाज होगा।

    ऐसे होता हर्बल उपचार

    मंदाकिनी का हर्बल इलाज सप्ताह में तीन दिन होता है। एक दिन के अंतराल में कंपनी के कर्मचारी पांच हजार लीटर पानी के टैंकर में जैविक (हर्बल) दवा की कुछ बूंदें मिलाकर मंदाकिनी में डालते हैं। इससे जलीय घास गल कर काई बनती है, जिसका भोजन मछलियां करती हैं। इससे ऊपरी सतह से निचले तल तक गंदगी खत्म होती है। नदी के पानी को प्रत्येक सप्ताह जांच के लिए रीवा और जबलपुर की प्रयोगशाला में भेजा जा रहा है। तीन सप्ताह में रिपोर्ट के आधार पर गुणवत्ता में सुधार की बात प्रथम²ष्टया पता चली है। विस्तार से रिपोर्ट डेढ़ माह बाद मिलेगी।

    मंदाकिनी नदी पर एक नजर

    उद्गम स्थल : सती अनुसुइया आश्रम सतना।

    यमुना से संगम : चित्रकूट राजापुर का कनकोटा गांव।

    पानी में ये आया बदलाव

    स्थिति       पूर्व में     वर्तमान में

    बीओडी     8.91      7.39

    डीओ        5.30      6.21

    -बीओडी का मानक 3 मिलीग्र्राम प्रतिलीटर है।

    -डीओ का मानक 5 मिलीग्र्राम प्रतिलीटर है।

    कुल लंबाई : 56 किमी

    इनका ये है कहना

    मंदाकिनी के जल की गुणवत्ता सुधारने को लेकर प्राथमिक रिपोर्ट में सकारात्मक संकेत मिले हैं। विस्तृत रिपोर्ट मिलने पर पूरी नदी में अभियान चलाएंगे। इससे छह माह में नदी की धारा निर्मल होने की उम्मीद है।

    -रमाकांत शुक्ला, मुख्य नगर अधिकारी नगर पालिका चित्रकूट सतना मध्यप्रदेश।