Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्विलांस से खुल गई ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री, सामने आए हैरान कर देने वाले राज

    By AbhishekEdited By:
    Updated: Sat, 04 Jan 2020 10:16 AM (IST)

    दो सप्ताह पहले बैराज-बिठूर रोड पर युवती का शव मिला था।

    सर्विलांस से खुल गई ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री, सामने आए हैरान कर देने वाले राज

    कानपुर, जेएनएन। नवाबगंज में गंगा बैराज से बिठूर रोड के किनारे हत्या कर फेंका गया शव आजमगढ़ की युवती का था। पुलिस की जांच के दौरान सर्विलांस से कई राज बाहर आए तो सभी हैरान रह गए। उसकी शिनाख्त आजमगढ़ के गडय़ा मोहल्ले के पुराना पुल निवासी जवाहिर की बेटी सीता उर्फ नेहा के रूप में की। पूछताछ के बाद घटनाक्रम सामने आने पर पुलिस अब आरोपित की तलाश में जुट गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंगा बैराज रोड पर मिला था शव

    27 दिसंबर की दोपहर गंगा बैराज से बिठूर रोड पर 25 वर्षीय युवती का शव झाडिय़ों में मिला था। एक जनवरी को कराए गए पोस्टमार्टम में युवती को शराब पिलाने फिर गलाकर कसकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई। युवती के हाथ-पैर में मेहंदी लगी थी। गर्दन, पीठ और सीने पर खरोंच व रगड़ के कई निशान थे। इसके बाद से पुलिस टीम जांच में जुटी थी।

    सर्विलांस टीम ने सुलझाई गुत्थी

    सर्विलांस टीम ने जांच शुरू की तो बिठूर रोड के मोबाइल टावर से दो ऐसे नंबर मिले जो 27 दिसंबर की देर रात कुछ देर तक रहे, फिर वापस शहर लौट आए। इसके पते निकलवाए गए, तो एक नंबर आजमगढ़ निवासी सीता और दूसरा बजरिया निवासी शहनवाज के नाम मिला। दर्ज पते पर फोटो लेकर पुलिस भेजी गई। आजमगढ़ में फोटो देखकर घरवालों ने सीता के होने की पुष्टि की। उसके स्वजनों ने बताया कि छह माह पहले बेटी की शहनवाज से मुलाकात हुई थी। तीन माह पहले प्रेम विवाह के बाद शहनवाज सीता को विदा कराकर कानपुर ले आया। जाजमऊ में किराए पर कमरा लेकर सीता के साथ रहने लगा। सीता जब शहनवाज के स्वजनों से मिलने की जिद करती थी तो विवाद भी होता था।

    पहले से शादी शुदा था प्रेमी

    पुलिस ने शहनवाज के बारे में जानकारी की। पता चला, वह पहले से शादीशुदा है। जिस रात सीता का शव मिला था, उसी शाम शहनवाज अपने साथियों के साथ कार से सीता को लेकर डिनर के बहाने कंपनी बाग गया था। कॉल डिटेल से इसकी भी पुष्टि हुई है। इसके बाद ही वारदात की गई। स्वरूप नगर सीओ अजीत सिंह चौहान ने बताया कि बिठूर रोड पर मिला शव आजमगढ़ की सीता का है। उसने बजरिया के शहनवाज से शादी की थी, जो पहले से शादीशुदा था। कॉल डिटेल और सर्विलांस के आधार पर शहनवाज और उसके तीन साथियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश होगा।

    फफक पड़े पिता

    आजमगढ़ पुलिस ने जब सीता के पिता जवाहिर को फोटो दिखाई तो वह फफक पड़े। बोले, बेटी से मना किया था कि दूसरे धर्म में शादी मत करो, लेकिन वह नहीं मानी। उसकी जिद के आगे झुक गए और ये दिन देखना पड़ा। उन्होंने बताया कि फोन पर बेटी यह कहती थी, पति कोई राज छिपा रहा है। राज खुलने पर ही उसने हत्या की होगी।

    निकाह पढऩे के बाद की थी कोर्ट मैरिज

    सीता से निकाह करने के बाद शहनवाज ने कोर्ट मैरिज भी की थी। यह बात परिवारवालों ने आजमगढ़ पुलिस को बताई। तीन माह पूर्व सीता विदा होकर घर से गई, उसके बाद उससे मुलाकात नहीं हुई। वह कभी-कभी मां व अन्य रिश्तेदारों से बातचीत करती थी।