कानपुर : पुलिस के निशाने पर शराब की बोतलों के ढक्कन व नकली बारकोड बनाने वाले कारोबार, तस्करों से मिल चुकी हैं बड़ी खेप
ब्रांडेड शराब की बोतलों के ढक्कन व नकली बारकोड बनाने के मामले में चार और कारोबारियों को चिह्नित किया गया है। चिह्नित कारोबारी दिल्ली व राजस्थान के बताए जा रहे हैं। पुलिस टीमें लगातार उनके हर मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है। पुलिस इनकी धर पकड़ कर माल बरामदगी करेगी।

कानपुर, जागरण संवाददाता। ब्रांडेड शराब की बोतलों के ढक्कन व नकली बारकोड बनाने के मामले में चार और कारोबारियों को चिन्ह्ति किया गया है। चिन्ह्ति कारोबारी दिल्ली व राजस्थान के बताए जा रहे हैं। पुलिस टीमें लगातार उनके हर मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है। जल्द ही पुलिस इनकी धर पकड़ कर माल बरामदगी करेगी।
कुछ समय पहले महाराजपुर पुलिस की प्रशिक्षु सीओ सृष्टि सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फतेहपुर निवासी राजीव कुमार गुप्ता को 25 हजार ढक्कन और बारकोड के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपित की निशानदेही पर पंजाबी बस्ती घाटी दिल्ली निवासी वीरेंद्र कुमार राय, शालीमारबाग दिल्ली निवासी मुकेश मित्तल और अशोक चौहान को गिरफ्तार किया था। आरोपितों के पास से 1.25 करोड़ के ब्रांडेड शराब के ठक्कन, 10 लाख बारकोड, 16 मशीनें समेत सवा करोड़ से अधिक का माल बरामद किया था। आगे की कड़ी तक पहुंचने के लिए पुलिस लगातार पकड़े गए लोगों के संपर्क खंगालने का काम कर रही है।
सप्ताह पूर्व पुलिस ने मध्यप्रदेश, दिल्ली और राजस्थान के छह कारोबारियों की पहचान की थी। पुलिस लगातार गिरोह के सदस्यों तक पहुंचने के लिए प्रयास कर रही थी। अब पुलिस ने चार अन्य लोगों को चिन्ह्ति किया है। यह भी दिल्ली और राजस्थान के बताए जा रहे हैं। पुलिस इनके हर मूवमेंट पर नजर रखे है। त्योहारों के बाद पुलिस इनकी धरपकड़ शुरू करेगी।
पुलिस टीमें चिन्ह्ति लोगों पर नजर बनाए हुए हैं। जल्द ही इनकी धर पकड़ कर माल बरामदगी की जाएगी। सभी टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
- अजीत कुमार सिन्हा, एसपी आउटर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।