रॉ एजेंट बन दवा व्यापारी को अगवा कर मांगे 10 लाख रुपये, मुठभेड़ में पुलिस ने कराया मुक्त Kanpur News
तड़के सीपीसी माल गोदाम के पास हुई मुठभेड़ में पांच गिरफ्तार मुख्य आरोपित के पैर व सिपाही के हाथ में लगी गोली।
कानपुर, जेएनएन। भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) का एजेंट और एसीपी बन अमरोहा निवासी पंप ऑपरेटर ने अपने चार साथियों के साथ बिरहाना रोड से दवा व्यापारी का अपहरण कर स्वजनों से 10 लाख रुपये फिरौती मांगी। सोमवार तड़के पुलिस ने सीपीसी माल गोदाम के पास मुठभेड़ में सभी को गिरफ्तार कर व्यापारी को मुक्त करा लिया। मुख्य आरोपित के पैर और सिपाही के हाथ में गोली लगी है। वह शादी का झांसा देकर महिला दारोगा का यौन शोषण भी कर रहा था। व्यापारी के रिश्तेदार दवा सेल्समैन व एक शातिर ने रेकी की थी।
शुक्लागंज में रखा था बंधक बनाकर
एक फरवरी देर शाम बिरहाना रोड दवा मार्केट से चकेरी के आनंदनगर जगईपुरवा निवासी कन्हैया लाल के 35 वर्षीय दवा व्यापारी बेटे पिंटू गुप्ता उर्फ गुड्डू का अपहरण कर लिया गया। क्षेत्र के कुछ युवक आए तो अमरोहा के मंडी धनौरा थाना के ढींगरा गांव निवासी सतेंद्र चौहान ने खुद को रॉ एजेंट और साथियों को एसटीएफ बताते हुए कहा कि व्यापारी नशे का कारोबार करता है। बाइक व स्कूटी से पिंटू को गंगा बैराज होते हुए शुक्लागंज ले गए, जहां एक घर में बंधक बनाकर उनके मोबाइल फोन से स्वजनों से 10 लाख रुपये फिरौती मांगी। भाई श्रीकृष्ण के मुताबिक आरोपित चार लाख रुपये पर राजी हो गए।
फोन में थाना प्रभारी पर भी जमाया रौब
स्वजनों के सूचना देने पर एसपी पूर्वी राजकुमार अग्र्रवाल ने कलक्टरगंज व मूलगंज थाना प्रभारियों की टीम गठित की। उन्होंने बताया कि शनिवार देर रात दोबारा फोन आने पर कलक्टरगंज थाना प्रभारी राजेश पाठक ने बात की तो सतेंद्र ने रौब जमाया। टीम भेजने की बात पर उसने फोन बंद कर दिया। सर्विलांस से लोकेशन पता कर पुलिस टीम उन्नाव गई लेकिन आरोपित नहीं मिले। रविवार रात उनकी लोकेशन सीपीसी माल गोदाम के पास मिली।
सौ-सौ रुपये में बनवाई थी फर्जी आइडी
सोमवार तड़के साढ़े तीन बजे पुलिस के पहुंचते ही बदमाशों ने तमंचे से गोली चला दी। एक गोली सिपाही रवींद्र के हाथ में जा लगी। पुलिस के फायङ्क्षरग करने पर सतेंद्र के पैर में गोली लगी। पुलिस ने घेराबंदी कर सतेंद्र, रेलबाजार फेथफुलगंज की मीरपुर कॉलोनी निवासी मो. फैसल, बच्चा, सूरज जायसवाल व मो. कासिम को गिरफ्तार कर लिया। देहरादून की एक कंपनी के जरिए धौलपुर (राजस्थान) में जल निगम में एसटीपी पंप ऑपरेटर की नौकरी करने वाले सतेंद्र ने पूछताछ में बताया कि फेसबुक पर महिला दारोगा से दोस्ती होने के बाद उसने पुलिस लाइन के पास एटीएम बूथ के गार्ड की मदद से सौ-सौ रुपये में रॉ एजेंट व एसीपी की फर्जी आइडी बनवाई। गणतंत्र दिवस पर वह वर्दी पहनकर पुलिस लाइन में घूमता रहा लेकिन किसी को शक नहीं हुआ। उसने रेलबाजार में रहकर गिरोह बना वारदात को अंजाम दिया।
यह हुई बरामदगी
बदमाशों के पास दो तमंचे, छह कारतूस, 8600 रुपये, रॉ एजेंट व एसीपी का फर्जी आइडी कार्ड, बुलेट व बाइक के साथ अपहृत व्यापारी की स्कूटी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।