Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भ्रामक खबरें और संदेश फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें, पुलिस आयुक्त ने मोहर्रम की तैयारियाें को लेकर बैठक में दिए निर्देश

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Sun, 31 Jul 2022 05:11 PM (IST)

    कानपुर में मोहर्रम की तैयारियों को लेकर पुलिस लाइन में पुलिस आयुक्त विजय कुमार मीना ने अधिकारियों के साथ माेहर्रम की तैयारियों को लेकर बैठक की। इस दौरान उन्होंने मोहर्रम का जुलूस शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए है।

    Hero Image
    कानपुर में मोहर्रम के जुलूस को लेकर की बैठक।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। ताजिये के हर जुलूस पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। मोहर्रम के जुलूस का आयोजन जिस रास्ते पर और जिस परंपरा से होता आ रहा है, वैसा ही कराया जाए, कोई नई परंपरा न शुरू की जाए। यह बात पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने शनिवार को पुलिस लाइन में अधिकारियों के साथ मोहर्रम की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने अधिकारियों से कहा की भ्रामक खबरें और संदेश फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें, ताकि शहर का माहौल खराब न हो। संयुक्त पुलिस आयुक्त आनन्द प्रकाश तिवारी ने निर्देश देते हुए कहा कि अराजक तत्वों को पहले से ही चिह्नित कर लें।

    उन्होंने कहा कि थाना और सर्किल स्तर पर आयोजन को लेकर बैठकें और आयोजनकर्ताओं से लगातार संपर्क में रहें। माइक का प्रयोग निश्चित डेसीबल पर करें। इसके साथ ही बिजली विभाग, जलकल, नगर निगम, जलनिगम, पीडब्लूडी व अन्य विभागों से जुड़े कामों के बारे में एक बार रिमाइंडर जारी कर दें। सभी समस्याओं को हल करने के लिए ज्वांइट कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा, जहां सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

    पैकी जुलूस न निकालने के फैसले को लेकर भी खलीफाओं से लगातार संपर्क में रहें। बैठक में सभी जोन के डीसीपी, एसीपी, थाना प्रभारी रहे मौजूद रहे।

    जमीयत उलमा ने मोहर्रम को लेकर जारी की गाइडलाइन

    नगर जमीयत उलमा ने मोहर्रम को लेकर गाइडलाइन जारी की है। लोगों से अपील की गई है कि जुलूस व जलसों में कोई ऐसी बात न कहें, जिससे दूसरे समुदाय व मसलक के लोगों की भावनाएं आहत हों। जमीयत उलमा मोहर्रम के पहले दिन रविवार को पटकापुर में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी लगाएगी।

    जमीयत बिल्डिंग रजबी रोड में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान जमीयत उलमा नगर महासचिव मौलाना अमीनुल हक अब्दुल्लाह ने कहा कि मोहर्रम में पारंपरिक आयोजनों को प्रभावित करने की कोशिश की गई तो जमीयत उलमा कानूनी कार्रवाई कराने से पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कहा कि मोहर्रम पर जमीयत उलमा व मजलिस तहफ्फुज खत्म ए नबूव्वत 15 दिन तक जलसे आयोजित करेगी।

    इस दौरान जमीयत उलमा नगर अध्यक्ष डा. हलीमुल्लाह खां, मुफ्ती मुकर्रम कासमी आदि उपस्थित रहे।