Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी का आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर वर्चुअल भाषण, कानपुर में दस जगह की गई प्रसारण व्यवस्था

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Wed, 02 Feb 2022 11:34 AM (IST)

    आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वर्चुअल संबोधन सुबह 11 बजे शुरू हो गया और कानपुर में दस जगह भाषण सुनने की व्यवस्था की गई है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    कानपुर में दस जगह हो रहा वर्चुअल भाषण का प्रसारण।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर वर्चुअल संबोधन सुनने के लिए कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की सभी 52 विधानसभा क्षेत्रों में इंतजाम रहे। कानपुर में भी 10 स्थानों पर वर्चुअल रैली की व्यवस्था में स्क्रीन लगाई गई। इसके अलावा मोबाइल, लैपटाप पर वर्चुअल प्रसारण में संबोधन सुना। हर विधानसभा क्षेत्र में पांच सौ लोगों की मौजूदगी का दावा किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम में पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संबोधन दिया। उनके बाद प्रधानमंत्री ने अपना उद्बोधन शुरू किया तो भाजपाइयों ने जय-जय श्रीराम के उद्घोष लगाए। कार्यक्रम शुरू होने से पहले सभी स्थानों पर भाजपा नेता व कार्यकर्ता एकत्र होने शुरू हो गए थे। शास्त्री नगर में मैदान में व्यवस्था की गई थी तो कल्याणपुर और किदवई नगर में प्रत्याशियों ने चुनाव कार्यालय में एलईडी लगाकर प्रधानमंत्री के संबोधन के प्रसारण की व्यवस्था की।

    प्रधानमंत्री तमाम विषयों पर अपनी बात कहते नजर आए और नेता व कार्यकर्ता उनकी हर बात को ध्यान से सुनते हुए उत्साहित दिखे। हर विधानसभा क्षेत्र में एक एक स्थान पर सामूहिक रूप से वर्चुअल रैली को देखने का आयोजन किया गया। कुछ लोगों ने घरों व कार्यालयों में बैठकर भी प्रधानमंत्री की वर्चुअल रैली में संबोधन सुना।

    जहां हर विधानसभा क्षेत्र में एक एक स्थान पर सामूहिक रूप से वर्चुअल रैली को देखने का आयोजन किया गया था उसके अलावा ही है लिंक भाजपा नेताओं पदाधिकारियों तथा तमाम अन्य लोगों के बीच बाद दिया गया था जिससे लोगों ने अपने घरों कार्यालयों में बैठकर भी प्रधानमंत्री की वर्चुअल रैली में भाग लिया

    कानपुर में उत्तर जिले की गोविंद नगर विधानसभा में सेंट्रल पार्क, कल्याणपुर में आवास विकास कल्याणपुर, आर्यनगर में बिरहाना रोड स्थित ज्ञान भारती विद्यालय, सीसामऊ में ग्वालटोली स्थित केडीए पार्क में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। यहां पर लगाई गई एलईडी पर प्रधानमंत्री का भाषण लोग सुन रहे हैं। सांसद, विधायक, पार्षद, जिला पंचायत सदस्य, जिला पदाधिकारी, प्रकोष्ठ के पदाधिकारी भी मौजूद हैं। दक्षिण जिले में कैंट में पोखरपुर स्थित स्कूल, किदवई नगर केंद्रीय चुनाव कार्यालय, महाराजपुर में डिफेंस कालोनी स्थित स्कूल में भाषण सुनने की व्यवस्था की गई है और भाजपा नेता व समर्थक कुर्सियों पर डटे हैं।