Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM नरेंद्र मोदी से मिले कन्नाैज सांसद सुब्रत पाठक, जिले में आलू आधारित उद्योग लगाने की रखी मांग

    By Shaswat GuptaEdited By:
    Updated: Thu, 12 Aug 2021 08:49 PM (IST)

    दिल्ली में सांसद सुब्रत पाठक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इत्रनगरी के विकास पर चर्चा की। उन्होंने प्रस्ताव सौंपकर बताया कि कन्नौज में मुख्य रूप से आलू की फसल किसान करता है। यहां की मुख्य फसल भी यही है।

    Hero Image
    पीएम मोदी से भेंट करते हुए सुब्रत पाठक।

    कन्नौज, जेएनएन। जिले के सांसद सुब्रत पाठक ने बुधवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की थी। दौरान ने उन्होंने पीएम मोदी को आलू किसानों की समस्याओं से अवगत कराया और उन्हें प्रस्ताव सौंपकर कहा कि किसानों को आलू का उचित दाम मिल सके इसकी व्यवस्था की जाए। पीएम को दिए गए प्रस्ताव में बृजेश पाठक ने इत्रनगरी में आलू आधारित उद्योग लगाने की मांग की है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     दिल्ली में सांसद सुब्रत पाठक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इत्रनगरी के विकास पर चर्चा की। उन्होंने प्रधानमंत्री को एक प्रस्ताव सौंपा। इसमें उन्होंने बताया कि कन्नौज में मुख्य रूप से आलू की फसल किसान करता है। यहां की मुख्य फसल भी यही है। कई बार आलू की बंपर पैदावार होने पर आलू को सस्ते दामों में बेचना पड़ता है। इससे किसान की लागत भी नहीं वसूल होती। कई बार तो आलू को फेंकने तक की नौबत आ जाती है। ऐसे में किसानों को बड़ा नुकसान होता है। किसानों को नुकसान न हो, इसके लिए उन्होंने यहां आलू आधारित उद्योग लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा, यहां आलू से स्टार्च, आलू से बायो ईंधन, आलू से एथेनाॅल बनाने के संयत्र लगाए जा सकते हैं। ऐसा होने से न सिर्फ यहां के किसानों को फायदा मिलेगा। बल्कि यहां के लोगों को रोजगार भी मिलेगा। भेंट के बाद सुब्रत पाठक ने प्रधानमंत्री को याद के तौर पर इत्र भी भेंट किया। बता दें कि दैनिक जागरण ने लोकसभा चुनाव के समय आलू को मुद्दा बनाया था। इसको लेकर आलू किसानों की दुश्वारियां और उसके  समाधान को बताया था। चुनाव के बाद सांसद को दैनिक जागरण की ओर से घोषणा पत्र सौंपा गया था। जिसमें आलू मुख्य मुद्दा था। तब सांसद ने इसको लेकर हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिलाया था।

     

    comedy show banner
    comedy show banner