PM Modi Kanpur Visit: ट्रिपल लेयर सिक्योरिटी में रहेंगी पीएम मोदी, SPG ने संभाली सुरक्षा व्यवस्था
कानपुर में पीएम मोदी की रैली से पहले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। एसपीजी कमांडो ने मोर्चा संभाल लिया है और आईजी ने तैयारियों का जायजा लिया। त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है जिसमें पुलिस और अर्धसैनिक बल शामिल हैं। खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट पर हैं। यातायात को कम प्रभावित करने का लक्ष्य है और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। सीएसए में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की होने वाली जनसभा को लेकर उनकी सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के कमांडो मंगलवार को ही शहर पहुंच गए थे। बुधवार को एसपीजी के आईजी ने शहर आने के बाद चकेरी एयरपोर्ट, सीएसए में हाे रहे मंच निर्माण की तैयारियों और मेट्रो स्टेशन पर जाकर निरीक्षण किया। एयरपोर्ट, मेडिकल, फायर, मेट्रो, पुलिस और यातायात विभाग समेत प्रधानमंत्री के आगमन कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी जिम्मेदार अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने पीएम के आवागमन के लिए तय किए गए रूट का भी निरीक्षण किया।
प्रधानमंत्री की आगमन पर यातायात को ज्यादा प्रभावित न करने का लक्ष्य लेकर अधिकारी तैयारी कर रहे हैं। इसी को ध्यान में रखकर आईजी एसपीजी ने भी कई जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सीएसए ग्राउंड पर हेलीकाप्टर उतारने का रिहर्सल भी किया गया।
त्रिस्तरीय सुरक्षा के घेरे में रहेंगे प्रधानमंत्री
खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट मोड पर
11 आईपीएस, 30 एएसपी रहेंगे तैनात
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।