Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi Kanpur Visit: ट्र‍िपल लेयर स‍िक्‍योर‍िटी में रहेंगी पीएम मोदी, SPG ने संभाली सुरक्षा व्यवस्था

    Updated: Thu, 29 May 2025 08:12 AM (IST)

    कानपुर में पीएम मोदी की रैली से पहले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। एसपीजी कमांडो ने मोर्चा संभाल लिया है और आईजी ने तैयारियों का जायजा लिया। त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है जिसमें पुलिस और अर्धसैनिक बल शामिल हैं। खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट पर हैं। यातायात को कम प्रभावित करने का लक्ष्य है और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

    Hero Image
    पीएम मोदी 30 मई को आएंगे कानपुर।- फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, कानपुर। सीएसए में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की होने वाली जनसभा को लेकर उनकी सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के कमांडो मंगलवार को ही शहर पहुंच गए थे। बुधवार को एसपीजी के आईजी ने शहर आने के बाद चकेरी एयरपोर्ट, सीएसए में हाे रहे मंच निर्माण की तैयारियों और मेट्रो स्टेशन पर जाकर निरीक्षण किया। एयरपोर्ट, मेडिकल, फायर, मेट्रो, पुलिस और यातायात विभाग समेत प्रधानमंत्री के आगमन कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी जिम्मेदार अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने पीएम के आवागमन के लिए तय किए गए रूट का भी निरीक्षण किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री की आगमन पर यातायात को ज्यादा प्रभावित न करने का लक्ष्य लेकर अधिकारी तैयारी कर रहे हैं। इसी को ध्यान में रखकर आईजी एसपीजी ने भी कई जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सीएसए ग्राउंड पर हेलीकाप्टर उतारने का रिहर्सल भी किया गया।

    त्रिस्तरीय सुरक्षा के घेरे में रहेंगे प्रधानमंत्री

    सीएसए में होने वाली जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी अर्द्धसैनिक बल, पीएसी व पुलिस के त्रिस्तरीय सुरक्षा के घेरे में रहेंगे। बुधवार को शहर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में तय किया गया कि पीएम के कार्यक्रम में आंतरिक घेरे की सुरक्षा के लिए पैरामिलिट्री फोर्स, मध्य घेरे में पीएसी, पुलिस व पैरामिलिट्री की संयुक्त टीम सुरक्षा व्यवस्था संभालेगी। बाहरी घेरे में पुलिस के जवानों को तैनात किया जाएगा। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए आरएएफ की टीमें भी मुस्तैद रहेंगी। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम चार बड़े फायर टेंडर भी तैनात रहेंगे।

    बैठक में एडीजी जोन आलोक सिंह, पुलिस आयुक्त अखिल कुमार, संयुक्त पुलिस आयुक्त आशुतोष कुमार, डीआइजी रेंज हरीश चन्दर और जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

    खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट मोड पर

    कार्यक्रम के दौरान शहर में पीएम व सीएम के साथ ही कई अन्य वीवीआइपी और वीआइपी भी मौजूद रहेंगे। ऐसे में खुफिया एजेंसियों को भी अलर्ट कर दिया गया है। स्थानीय खुफिया एजेंसी के साथ ही आईबी की टीम भी सक्रिय हो गई है। यह टीमें गोपनीय तरीके से जानकारी जुटाने में लगी हैं।

    11 आईपीएस, 30 एएसपी रहेंगे तैनात

    प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए 13 आईपीएस, 17 एडिशनल एसपी, 58 डीएसपी तैनात रहेंगे। इसके अलावा 92 इंस्पेक्टर, 688 दरोगा, 1007 सिपाही, 16 कंपनी पीएसी भी मुस्तैद रहेगी। आसपास के जिलों से भारी मात्रा में फोर्स बुलाई गई है। 

    comedy show banner
    comedy show banner