पीएम मोदी कानपुर में शुभम के परिवार से मिले; भावुक होकर बोले, 'ऑपरेशन सिंदूर रुका है, खत्म नहीं हुआ, आगे भी जारी रहेगा'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कानपुर पहुंचकर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने शुभम के परिजनों से संवेदना व्यक्त की और आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया। परिजनों ने पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया। इसके बाद प्रधानमंत्री चंद्रशेखर कृषि विश्वविद्यालय में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे।

जागरण संवाददाता, कानपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कानपुर पहुंचते ही सबसे पहले शुभम द्विवेदी के परिजनों से मिले। पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी का परिवार कानपुर के ही निवासी हैं। पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर शुभम के परिजनों से बातचीत की। इस दौरान शुभम के पिता संजय द्विवेदी, मां सीमा द्विवेदी और पत्नी एशान्या मौजूद थे।
मुलाकात के बाद संजय द्विवेदी ने बताया कि पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई पर हमने प्रधानमंत्री का आभार जताया है। शुभम की मौत पर प्रधानमंत्री ने संवेदना जताई है। संजय द्विवेदी ने कहा, ‘मेरा पुत्र आतंकवादी हमले में मारा गया था, जिसके बाद पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की है। इस पर हमने उनका आभार व्यक्त किया’।
संजय ने आगे बताया, ‘माननीय प्रधानमंत्री ने हमारे परिवार के साथ गहरी संवेदनाएं प्रकट की। वह मेरे बेटे और देश के अन्य निर्दोषों के मारे जाने पर बहुत दुखी हैं। उन्होंने हमसे वादा किया है कि वह आतंकवाद का समूल नाश किया जाएगा’।
पीएम ने एशान्या से भी ली घटना की जानकारी
शुभम की पत्नी एशान्या ने बताया कि प्रधानमंत्री ने घटना के बाबत जानकारी ली कि कब और कैसे आतंकियों ने घटना को अंजाम दिया। इसके बाद एशान्या के मन में भी घटना को लेकर जो बातें थी वो उन्होंने प्रधानमंत्री से साझा की।
एशान्या ने बताया कि परिस्थितियां ये इशारा कर रही थीं कि कश्मीर जो अमन-चैन चल रहा था, वो आतंकियों को पसंद नहीं आ रहा था। साथ ही हिंदू-मुस्लिम को वो बांटना चाहते थे। इसी के चलते धर्म पूछकर गोली मारी।
एशान्या ने बताया कि पीएम मोदी ने घटना पर बहुत दुख जताया और भावुक हो गए। एशान्या के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने कहा कि आगे भी परिवार से मुलाकात करेंगे। पूरा देश आपके व परिवार के साथ है। साथ ही उन्होंने कहा कि आतंक के खिलाफ लड़ाई अभी जारी रहेगी।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार पहुंचे कानपुर
गौरतलब है कि लगातार तीसरी बार पीएम बनने और पहलगाम आतंकी घटना पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत सेनाओं के शौर्य से पाकिस्तान में आतंकी ठिकाने नेस्तनाबूद करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को पहली बार कानपुर पहुंचे हैं।
शुभम के परिजनों से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री चंद्रशेखर कृषि विश्वविद्यालय के मैदान में जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे। यहां, पीएम मोदी मंच से 47,573 करोड़ रुपये की कानपुर मेट्रो, घाटमपुर-पनकी, बुलंदशहर के खुर्जा, सोनभद्र के ओबरा, एटा के जवाहपुर पावर प्लांट व नोएडा में तीन विद्युत सबस्टेशन समेत 15 बड़ी विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, दुश्मनों को पहले सर्जिकल स्ट्राइक के माध्यम से और अब आपरेशन सिंदूर के माध्यम से प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में भारत की सेवा के स्वर और पराक्रम के कारण आज पूरी दुनिया भारत के शक्ति और सामर्थ्य को उदाहरण के रूप में मान रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।