Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रमुख सचिव ने अधिकारियों संग देखे कानपुर मेट्रो के स्टेशन, परखीं प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियां

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Sat, 18 Dec 2021 10:39 PM (IST)

    28 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कानपुर आ रहे हैं पीएम मोदी यहां मेट्रो का लोकार्पण करेंगे साथ ही बैठेंगे भी करेंगे। शनिवार को प्रमुख सचिव ने आइआइटी से गीता नगर तक मेट्रो के कार्य को देखा। डीएम विशाख जी अय्यर ने प्रमुख सचिव को कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी दी।

    Hero Image
    मोतीझील मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण करते (बाएं ) प्रमुख सचिव आवास दीपक कुमार। साथ में डीएम विशाख जी अय्यर।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 दिसंबर को शहर आएंगे और मेट्रो के साथ विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री आइआइटी से गीता नगर और गीता नगर से आइआइटी तक मेट्रो की सवारी भी करेंगे। 29 दिसंबर से यात्रियों को बैठने का मौका मेट्रो में मिलेगा। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियां जांचने प्रमुख सचिव आवास दीपक कुमार शनिवार को शहर आए। उन्होंने गीता नगर, आइआइटी, बगिया क्रासिंग और छत्रपति शाहू ही महाराज विवि के पास बने मेट्रो  के स्टेशनों को देखा। डीएम विशाख जी अय्यर ने उन्हें तैयारियों की जानकारी दी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रमुख सचिव आवास ने कहा कि कार्यक्रम तैयारियों में किसी तरह की कमी न रहे। स्टेशनों पर जो भी काम होने हैं सब समय से पूरे हो जाएं। उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन के परियोजना निदेशक अरङ्क्षवद कुमार ने उन्हें आइआइटी से मोतीझील तक किए जा रहे मेट्रो के ट्रायल रन के बारे में बताया। मोतीझील से आगे के कार्य की प्रगति की जानकारी भी उन्हें दी। प्रमुख सचिव ने कहा कि जो भी कार्य हैं वे समयबद्ध होने चाहिए। डीएम विशाख जी अय्यर ने उन्हें प्रधानमंत्री के आगमन पर जो भी व्यवस्था होनी है और जिन कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास होना है की जानकारी दी। प्रमुख सचिव आइआइटी और गीता नगर स्टेशन पर रुके भी और वहां बनाए गए चित्र व अन्य कार्यों को देख प्रसन्नता जाहिर की। प्रधानमंत्री निराला नगर रेलवे मैदान में आयोजित सभा को भी संबोधित करेंगे। आइआइटी में आयोजित दीक्षा समारोह में शामिल होने के बाद वे मेट्रो की सवारी करेंगे और फिर आइआइटी में बने हेलीपैड से निराला नगर मैदान जाएंगे। 22 दिसंबर तक शिलान्यास और लोकार्पण के कार्यों की सूची शासन को भेजी जाएगी ताकि वहां से उसे अंतिम रूप दिया जा सके और फिर शिलापट्ट कार्यक्रम से एक दिन पहले तैयार कराए जाएंगे। 

    comedy show banner
    comedy show banner