Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेंट्रल स्टेशन पर आने वाली 11 ट्रेनों के प्लेटफार्म बदले गए

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 07 Feb 2021 01:32 AM (IST)

    सेंट्रल स्टेशन से होकर जाने वाली 11 ट्रेनों के प्लेटफार्म बदल दिए गए। इन ट्रेनों में आरक्षण करा चुके यात्रियों को इसकी आधनिक सूचना नहीं दी गई है।

    Hero Image
    सेंट्रल स्टेशन पर आने वाली 11 ट्रेनों के प्लेटफार्म बदले गए

    कानपुर : सेंट्रल स्टेशन से होकर जाने वाली 11 ट्रेनों के प्लेटफार्म बदल दिए गए। इन ट्रेनों में आरक्षण करा चुके यात्रियों को इसकी अधिकारिक सूचना नहीं दी गई है। रेलवे अधिकारियों को कहना है कि सेंट्रल पर ट्रेन आने से पूर्व उसका प्रसारण होता है, ऐसे में यात्रियों को उसी समय ट्रेनों की वास्तविक स्थिति की जानकारी हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ----

    इन ट्रेनों के प्लेटफार्म बदले गए

    -गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस (09038) और मुजफ्फरपुर-बांद्रा एक्सप्रेस (09040) अब प्लेटफार्म नंबर सात पर आएगी। पहले यह ट्रेन प्लेटफार्म नंबर नौ आती थीं।

    -भुवनेश्वर-दिल्ली एक्सप्रेस (02819) और भुवनेश्वर-आनंद विहार एक्सप्रेस (02813) अब प्लेटफार्म नंबर तीन पर आएगी। पहले यह एक नंबर पर आती थीं।

    -यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस (02592) और राप्ती सागर एक्सप्रेस (02512/02522) प्लेटफार्म नंबर सात पर आती थी अब यह नौ नंबर पर आएगी।

    -गोरखपुर-पुणे वीकली एक्सप्रेस (02032) प्लेटफार्म नंबर दो के बजाय अब प्लेटफार्म नंबर चार पर आएगी।

    -गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस (02542) प्लेटफार्म नंबर चार के बजाय प्लेटफार्म नंबर छह से चलेगी।

    -कालका मेल (02312) प्लेटफार्म नंबर सात नंबर पर आएगी। इससे पहले प्लेटफार्म नंबर पांच पर आती थी।

    -कुशीनगर एक्सप्रेस (01016) प्लेटफार्म नंबर चार पर आएगी। पहले यह छह नंबर पर आती थी।

    दो घंटे बाधित रहा कानपुर-लखनऊ रेल रूट, बदली गई पटरी

    जागरण संवाददाता, उन्नाव: कानपुर-लखनऊ रेल रूट पर ट्रेनों की गति बढ़ाने की दिशा में ट्रैक व स्लीपर बदले जा रहे। यहां पर पहले से ज्यादा वजनदार लाइन बिछाई जा रही है। शनिवार को दोपहर दो बजे से ब्लाक लेकर डाउन लाइन में यह कवायद की गई। शाम चार बजे तक ब्लाक रहने से ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। सबसे ज्यादा असर कानपुर से उन्नाव होकर लखनऊ, रायबरेली व बालामऊ की ओर जाने वाली गुड्स ट्रेनों पर पड़ा। वहीं कार्य के दौरान करोवन रेलवे क्रॉसिग पर कुछ देर के लिए सड़क यातायात बाधित रहा।