Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur traffic system : नयागंज चौराहे पर सख्ती तो फूलबाग की ओर बेपरवाही, एकल दिशा मार्ग होने के बाद भी फूलबाग की ओर निकलते रहे वाहन

    By Rahul MishraEdited By:
    Updated: Thu, 04 Feb 2021 08:55 AM (IST)

    आइजी ने एसपी ट्रैफिक बसंत लाल समेत अन्य लोगों के साथ बिरहाना रोड का निरीक्षण किया था। उन्होंने यहां वाहनों की पाॄकग के लिए पीली पट्टी बनाए जाने और यहां वन-वे व्यवस्था लागू कराने के निर्देश दिए थे। पुलिस कर्मियों के होने के बाद भी वाहन सवार निकलते रहे।

    Hero Image
    सड़क किनारे खड़े रहे ट्रैफिक पुलिस कर्मी। प्रतीकात्मक चित्र

    कानपुर, जेएनएन। बिरहाना रोड पर वन-वे की व्यवस्था सफल होते नजर नहीं आ रही है। नयागंज चौराहे की ओर तो ट्रैफिक पुलिस कर्मी मुस्तैदी से डटे नजर आए। दोपहिया, रिक्शा आदि को पीपल वाली कोठी से होकर जाने वाले रास्ते से एक्सप्रेस रोड की ओर निकालते रहे। वहीं गलियों से होकर बिरहाना रोड पहुंचने वाले वाहन सवार पुलिसकॢमयों के होने के बाद भी फूलबाग की ओर निकलते रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आइजी मोहित अग्रवाल ने कमान संभाली है। 30 जनवरी को आइजी ने एसपी ट्रैफिक बसंत लाल समेत अन्य लोगों के साथ बिरहाना रोड का निरीक्षण किया था। उन्होंने यहां वाहनों की पाॄकग के लिए पीली पट्टी बनाए जाने और यहां वन-वे व्यवस्था लागू कराने के निर्देश दिए थे। इसके बाद पीपल वाली कोठी के पास नयागंज चौराहे पर बैरीकेडिंग करा नयागंज से फूलबाग को जाने वाला रास्ता बंद करने के साथ सभी गलियों के सामने बैरीकेडिंग करके ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। दैनिक जागरण की टीम बुधवार को व्यवस्था का जायजा लेने बिरहाना रोड पहुंची। नयागंज की ओर ट्रैफिक और थाना पुलिस मुस्तैद नजर आई। आगे बढऩे पर सभी बैरीकेडिंग पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी तो खड़े नजर आए, लेकिन गलियों से निकल कर बिरहाना रोड से फूलबाग की ओर जाने वाले वाहनों को रोकने की कोशिश नहीं की। बिरहाना रोड के अंतिम छोर पर फूलबाग की ओर लगी बैरीकेडिंग के पास ट्रैफिक पुलिस कर्मी सड़क किनारे खड़े थे। आसानी से वाहन फूलबाग की ओर जाते रहे। कैमरा चलते ही यातायात पुलिसकर्मी हरकत में आए और वाहनों को रोकना शुरू किया।

    सड़क पर लेट गया ई-रिक्शा चालक

    वन-वे व्यवस्था लागू होने के बाद भी एक ई-रिक्शा चालक बैरीकेडिंग के पास पहुंचा। उसने फूलबाग की ओर निकलने का प्रयास किया तो ट्रैफिक पुलिसकॢमयों ने उसे रोककर चालान करने के लिए फोटो खींचनी शुरू की। इसपर वह टीएसआइ के पैर पकड़ते हुए ई-रिक्शे के आगे सड़क पर लेट गया। यातायात पुलिस कॢमयों ने उसे डपटते हुए जबरन रिक्शे पर बैठाया और फोटो खींचकर उसका चालान किया।

    पीली पट्टी के बाहर भी खड़े दिखे वाहन

    बिरहाना रोड पर पाॄकग के लिए पीली पट्टी सड़क के दोनों ओर खींची गई है, जिसके अंदर वाहनों को खड़ा करना है। दुकानों में आने वाले लोग इसका पालन नहीं कर रहे। कई स्थानों पर पीली पट्टी के बाहर वाहन खड़े नजर आए। कई स्थानों पर पीली पट्टी में वाहनों की जगह ठेले खड़े रहे।

    इनका है कहना

    वन-वे व्यवस्था लागू कराई गई है। अभी यहां बोर्ड आदि लगाए जाने हैं। प्रतिदिन यहां की मॉनीरिंग कराई जा रही है। जो खामियां हैं, उन्हेंं जल्द से जल्द दूर कर व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। - बसंत लाल, एसपी ट्रैफिक