पार्क में खेल रहे किशोर पर पालतू कुत्ते का हमला, 13 बार काटा; पिता-पुत्री पर मुकदमा
कानपुर के बाबूपुरवा में एक पालतू कुत्ते ने खेलते समय एक किशोर पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। कुत्ते ने उसे 13 बार काटा। कुत्ते की मालकिन मोबाइल पर व्यस्त थी और उसने बच्चे की चीखें नहीं सुनीं। किशोर के पिता ने कुत्ते के मालिक और उसकी बेटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। बाबूपुरवा थाना क्षेत्र में पालतू कुत्ते ने दोस्तों के साथ खेल रहे किशोर पर हमला कर दिया। कुत्ते ने उसे 13 बार काटा। मदद के लिए किशोर चिल्लाता रहा, लेकिन कुत्ते को टहलाने निकली मालकिन को उसकी आवाज नहीं सुनाई दी। वह मोबाइल पर किसी से बात करने में व्यस्त रही।
दोस्तों के शोर मचाने पर मुहल्ले वाले दौड़े और कुत्ते को खदेड़कर किशोर की जान बचाई। इसके बाद किशोर को अस्पताल ले जाया गया। पीड़ित किशोर के पिता ने कुत्ते के मालिक और उसकी बेटी पर मुकदमा दर्ज कराया है।
बाबूपुरवा कालोनी निवासी अमित मिश्रा प्राइवेट नौकरी करते हैं। परिवार में पत्नी रश्मि और दो बेटे शिवांश व संस्कार हैं। बड़ा बेटा शिवांश यूपी किराना स्कूल में कक्षा छह का छात्र है। अमित ने बताया कि उनके घर के पीछे दुर्गा पूजा पार्क है, जहां बच्चे खेलते है।
शनिवार शाम को बेटा शिवांश दोस्तों के साथ पार्क में खेल रहा था। इसी दौरान पार्क के सामने रहने वाले आशीष कुमार की बेटी कोमल अपने कुत्ते को लेकर पार्क में आ गई। कोमल ने कुत्ते की रस्सी खोलकर उसे पार्क में छोड़ दिया और खुद मोबाइल पर बात करने में व्यस्त हो गई। इसी दौरान कुत्ते ने शिवांश पर हमला कर दिया, जिससे वह पार्क में गिर गया। कुत्ते ने उसके शरीर पर 13 जगह काटा। बेटा मदद के लिए शोर मचाता रहा, लेकिन मोबाइल पर व्यस्त कोमल ने ध्यान नहीं दिया।
बेटे के दोस्त भागकर मुहल्ले के लोगों को बुला लाए। इसके बाद शिवांश की जान बच सकी। घटना की जानकारी के बाद वह विरोध जताने आशीष के घर पहुंचे तो उन्होंने गाली-गलौज व अभद्रता की। बाबूपुरवा थाना प्रभारी अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि पिता-पुत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।