Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Kanpur: 'श्रीराम जितने तुम्हारे हैं, उतने हमारे हैं....', प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आस्थावान लोग, दिल के उद्गार आए जुबां पर

    By Anurag Mishra Edited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Mon, 22 Jan 2024 05:03 AM (IST)

    अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा से राशिद या उनके साथी ही आह्लादित नहीं बल्कि हर आस्थावान अभिभूत है। रविवार की छुट्टी के दिन धूप न होने के बाद भी सड़कों पर चहल-पहल थी। लोग व्यस्त थे और मंदिर की तरह घर सड़क गलियां सजा रहे थे। बीच-बीच में इस पर आपस में चर्चा शुरू हुई।

    Hero Image
    प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आस्थावान लोगों ने दिए रिएक्शन (फाइल फोटो)

    अनुराग मिश्र, कानपुर। मेरे दिल की धड़कन हैं, मेरी आंख के तारे हैं, इन्हें अपना समझकर पास न रख लेना, श्रीराम जितने तुम्हारे...उतने ही हमारे हैं। ये दिल के भाव हैं राशिद आरफी के। साथियों के साथ बात करने के दौरान ही दिल के उद्गार जुबां पर आ गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा से राशिद या उनके साथी ही आह्लादित नहीं बल्कि हर आस्थावान अभिभूत है।

    छुट्टी के दिन थी चहल पहल

    रविवार की छुट्टी के दिन धूप न होने के बाद भी सड़कों पर चहल-पहल थी। लोग व्यस्त थे और मंदिर की तरह घर, सड़क, गलियां सजा रहे थे और बीच-बीच में आपस में चर्चा शुरू हो जाती तो श्रीराम के प्रति उनकी आस्था और उद्गार शब्दों की शक्ल लेकर बाहर आ रहे थे।

    दैनिक जागरण टीम मोतीझील पहुंची तो यहां कारगिल पार्क में बड़ी रौनक थी। बाहर खड़े हर वाहन में श्रीराम के चित्र के साथ भगवा ध्वज लगा था। पार्क के गेट पर भी यही दृश्य था। पार्क के भीतर कैफेटेरिया में स्वरूप नगर निवासी प्रवीण बाजपेयी, शिवाजी नगर निवासी देवेंद्र दीक्षित, नागेंद्र यादव और पांडु नगर निवासी नीरज बाजपेयी के साथ गुरुदेव चौराहे के पास रहने वाले संजय मिश्रा और दलेलपुरवा निवासी राशिद अरफी के बीच बातचीत चल रही थी।

    पीएम मोदी के कारण बना मंदिर

    सीटीआइ चौराहे पर बाइक मरम्मत कर रहे बल्लू भाई की दुकान पर रामशंकर, दीपेंद्र सक्सेना, राजीव दीक्षित आदि लोग बैठे थे। मंदिर की चर्चा चली तो बोल पड़े- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इच्छा शक्ति ही थी कि आज भव्य मंदिर बन गया है। पूरी दुनिया में भारत की ताकत का अहसास करा दिया है। कमोबेश पूरे शहर में ऐसा ही उत्साह था और लोग सोमवार का ही इंतजार कर रहे हैं।