Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों को टिकट लाइन से मिलेगा छुटकारा, कानपुर मेट्रो एप दूर करेगा परेशानी

    मेट्रो के सफर के लिए जल्द ही लोगों को टिकट की लाईन से छुटकारा मिल जाएगा। लोगों की असुविधा को देखते हुए मेट्रो प्रबंधन अगले कानपुर मेट्रो एप लांच करने जा रहा है। इससे टिकट खरीदने के साथ रद्द करने की भी सुविधा होगी।

    By Abhishek VermaEdited By: Updated: Fri, 04 Feb 2022 04:18 PM (IST)
    Hero Image
    आटोमेटिक फेयर कलेक्शन से टच कर कर सकेंगे यात्रा।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। मेट्रो की यात्रा करने वालों के लिए भीड़ के दौरान स्टेशन पर टिकट लेना काफी मुश्किल हो जाता है। शुरुआती दौर में टिकट लेने के लिए यात्रियों को काफी लंबी लाइन लगानी पड़ रही थी। यात्रियों का समय बचाने और वे घर से ही टिकट खरीद सकें, इसके लिए मेट्रो प्रबंधन कानपुर मेट्रो एप लेकर आ रहा है। अगले सप्ताह यह एप लांच हो जाएगा। इसमें टिकट खरीदने के साथ उसे रद कराने की सुविधा भी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यूआर कोड टिकट से यात्रा की सुविधा देने के बाद अब उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन कानपुर में कानपुर मेट्रो के नाम से एप लांच करने जा रहा है। इसमें मोबाइल पर ही टिकट आ जाएगा। एप के जरिए आनलाइन भुगतान करके टिकट लिया जा सकेगा। मोबाइल स्क्रीन पर ही क्यूआर कोड आ जाएगा जिसे आटोमेटिक फेयर कलेक्शन (एएफसी) गेट से टच कर प्लेटफार्म पर पहुंचा जा सकेगा। इस एप में यह सुविधा होगी कि टिकट लेने के बाद उस दिन किसी भी समय यात्रा की जा सकेगी। यात्रा ना करनी हो तो टिकट की कीमत वापस ली जा सकेगी।

    एक साथ अगर बहुत से लोग यात्रा कर रहे हैं तो एक ही मोबाइल से सभी के टिकट एक बार में ही लिए जा सकेंगे। इसमें कितने लोग हैं, यह संख्या डालने का विकल्प होगा। किस स्टेशन से किस स्टेशन जाना है और कितने लोग है, यह डालते ही एप टिकट का किराया बता देगा। इस एप में स्टेशन की आसपास की जगह, अगली ट्रेन कितने बजे हैं, आसपास कौन से मोहल्ले हैं। कौन से हास्पिटल स्टेशन के करीब हैं, इनकी भी जानकारी रहेगी।