Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखधाम एक्सप्रेस के सामान्य कोच में नेपाल के यात्रियों से लूटपाट

    By AbhishekEdited By:
    Updated: Mon, 15 Oct 2018 12:14 PM (IST)

    टुंडला के पास तीन बदमाश कोच के अंदर घुस आए और नेपाली यात्रियों को डरा धमकाकर नकदी और सोने की चेन लूट ली। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर जीआरपी ने रिपोर्ट दर्ज की है।

    गोरखधाम एक्सप्रेस के सामान्य कोच में नेपाल के यात्रियों से लूटपाट

    कानपुर (जागरण संवाददाता)। ट्रेनों में लूटपाट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, इससे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे के दावे पर सवालिया निशान लग रहा है। अब गोरखधाम एक्सप्रेस में नेपाल के रहने वाले दो भाइयों को तीन बदमाशों ने मारपीट कर नकदी और सोने की चेन लूट लिया। पीडि़त ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर जीआरपी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिसार से गोरखपुर जा रही 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस के साधारण कोच में नेपाल के पाल्या भुवन पोखडी डाडागाऊ मुकुल पाल्पा निवासी रेलम जिममाल व उनके चचेरे भाई नरेश जिममाल यात्रा कर रहे थे। दोनों भाई गोरखपुर जा रहे थे। कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर दोनों ने जीआरपी को बताया कि टुंडला के पास तीन बदमाश कोच के अंदर घुस आए। बदमाशों ने उन्हें डरा धमकाकर 77 हजार रुपये और सोने की चेन लूट ली। चलती ट्रेन में ही बदमाश फरार हो गए। इसके बाद कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर ट्रेन रुकने पर घटना की जानकारी रेलवे पुलिस को दी। जीआरपी इंस्पेक्टर मोहन राय ने बताया कि पीडि़त की तहरीर पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। घटना टुंडला क्षेत्र में हुई है, इस लिए मामला जीआरपी टुंडला को हस्तांतरित किया जा रहा है।