Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पनकी धाम रेलवे स्टेशन को मिल सकती है बड़ी सौगात

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 16 Dec 2018 03:07 AM (IST)

    पनकी रेलवे स्टेशन अब पनकी धाम के नाम से जाना जाएगा। नाम परिवर्तन समारोह 24 दिसंबर को होगा, जिसमें रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा शामिल होंगे। माना जा रह ...और पढ़ें

    Hero Image
    पनकी धाम रेलवे स्टेशन को मिल सकती है बड़ी सौगात

    जागरण संवाददाता, कानपुर: पनकी रेलवे स्टेशन अब पनकी धाम के नाम से जाना जाएगा। नाम परिवर्तन समारोह 24 दिसंबर को होगा, जिसमें रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा शामिल होंगे। माना जा रहा है कि इस समारोह में पनकी धाम को बड़ी सौगात मिल सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पनकी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पनकी धाम करने की प्रक्रिया काफी समय से चल रही थी। एक महीना पहले टिकट में पनकी धाम लिखकर आने लगा था, लेकिन नाम परिवर्तन विधिवत रूप से नहीं हुआ था। स्टेशन डायरेक्टर डा. जितेंद्र कुमार ने बताया कि नाम परिवर्तन समारोह में रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा आ रहे हैं। वह 24 दिसंबर को पनकी धाम रेलवे स्टेशन में आयोजित समारोह में शामिल होंगे। समारोह में सांसद देवेंद्र सिंह भोले, महापौर प्रमिला पांडेय सहित सभी गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया गया है। स्टेशन डायरेक्टर के मुताबिक रेल राज्य मंत्री श्रमशक्ति एक्सप्रेस से कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचेंगे। समारोह के बाद वह शताब्दी एक्सप्रेस से वापस दिल्ली जाएंगे।

    कार्यो का किया निरीक्षण

    स्टेशन डायरेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार शुक्रवार को पनकी धाम रेलवे स्टेशन पहुंचे और समारोह के बावत जानकारियां ली। कार्यक्रम स्थल और तैयारियों को लेकर किए जा रहे कार्यो का निरीक्षण किया।

    मिल सकती है यह सौगात

    - फुट ओवर ब्रिज बेहद संकरा है। इसे चौड़ा किया जाएगा या बगल में एक दूसरा पुल बनाकर इसे टू लेन किया जाएगा।

    - यात्रियों की सुविधाओं के लिए एफओबी पर स्वचालित सीढि़यां लगाई जाएगी।

    - स्टेशन बिल्डिंग का जीर्णोद्धार किया जाएगा।

    - कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव पनकी धाम में बढ़ेगा।