हावड़ा राजधानी पर पथराव कर कोच के शीशे तोड़े, यात्रियों में फैल गई दहशत; छह घंटे में दो गिरफ्तार
कानपुर के चंदारी स्टेशन के पास राजधानी एक्सप्रेस पर नशे में धुत लोगों ने पथराव किया जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई। रेलवे सुरक्षा बल ने तत्परता दिखाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पहले भी इस इलाके में ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं।

जागरण संवाददाता, कानपुर। नई दिल्ली से हावड़ा जा रही राजधानी एक्सप्रेस पर चंदारी रेलवे स्टेशन के पास पथराव कर नशेबाजों ने तीन कोच के शीशे तोड़ दिए। इससे यात्रियों में दहशत फैल गई। रेलवे सुरक्षाबल (आरपीएफ) सेंट्रल स्टेशन पोस्ट व क्राइम विंग की टीम ने छह घंटे में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। दोनों स्वीकारा कि नशे में धुत होकर पत्थरबाजी की। पहले भी सेंट्रल स्टेशन से रूमा के बीच ट्रेनों में पथराव की घटनाएं हो चुकी हैं।
कानपुर सेंट्रल स्टेशन से रूमा तक चंदारी व चकेरी रेलवे स्टेशनों के क्षेत्र में ट्रैक के आसपास अक्सर नशेबाजों का जमावड़ा लगता है। सोमवार रात 10:30 बजे नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस सेंट्रल स्टेशन से निकली। पौने 11 बजे चंदारी रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन पहुंची, तभी अचानक कोच बी-2, बी-5 व बी-6 पर पत्थरबाजी शुरू हो गई। पथराव से तीनों कोच के कई शीशे टूट गए।
सेंट्रल स्टेशन आरपीएफ पोस्ट के निरीक्षक एसएन पाटीदार ने बताया कि तत्काल टीमों को सक्रिय करके रेलबाजार थानाक्षेत्र के सुजातगंज के मो. सईम व श्याम नगर ए ब्लाक के मो. लतीफ को छह घंटे की खोजबीन के बाद पकड़ा लिया गया। दोनों स्वीकारा कि शराब पीने के बाद ट्रेन पर पत्थर फेंके। आरोपितों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। सेंट्रल स्टेशन से चंदारी व चकेरी तक आधा दर्जन ट्रेनों में पथराव की घटनाएं पिछले महीनों में हो चुकी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।