Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्ट सिटी मिशन के तहत पालिका स्टेडियम का होगा कायाकल्प, बनेगा मल्टीपर्पज स्पोर्ट कांप्लेक्स

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Thu, 15 Oct 2020 05:22 PM (IST)

    स्टेडियम का प्रोजेक्ट 30 करोड़ रुपये से यह प्रोजेक्ट बनाया जा रहा स्टेडियम में उपलब्ध 8666 वर्ग मीटर भूमि पर इसे तैयार किया जाएगा बड़ों व बच्चों का तरणताल अलग-अलग होगाए लोगों को मिलेंगी कई तरह की सहूलियतें

    पालिका स्टेडियम में उपलब्ध 8,666 वर्ग मीटर भूमि पर तैयार होगा कांप्लेक्स।

    कानपुर, जेएनएन। बृजेंद्र स्वरूप पार्क बेनाझाबर में स्थित पालिका स्टेडियम भी अब स्मार्ट बनेगा। स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं के साथ मल्टीपर्पज  स्पोर्ट कांप्लेक्स का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें इंडोर गेम्स के साथ ही बच्चों और बड़ों के लिए तरणताल की व्यवस्था की जाएगी। आय के लिए यहां पर शॉपिंग सेंटर भी बनाया जाएगा। स्टेडियम का प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी मिशन के तहत तैयार किया जा रहा है। पालिका स्टेडियम के 32362 वर्गमीटर क्षेत्रफल में केवल दो क्रिकेट की पिच है। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 30 करोड़ रुपये से यह प्रोजेक्ट बनाया जा रहा है। स्टेडियम में उपलब्ध 8,666 वर्ग मीटर भूमि पर इसे तैयार किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह सुविधा रहेगी

    • क्रिकेट के साथ ही बास्केट बॉल कोर्ट, बैडमिंटन , जिम, बालीबॉल. नेट बॉल टेबल टेनिस आदि खेलकूद की भी व्यवस्था होगी।
    •  बड़ों व बच्चों का तरणताल अलग-अलग होगा।
    •  शॉपिंग सेंटर, स्टूडियों अपार्टमेंट, लग्जरी सूट, क्लब काम्प्लेक्स

    चार सदस्यीय कमेटी बनेगी

    अपर नगर आयुक्त प्रथम भानू प्रताप सिंह की अगुवाई में चार सदस्यीय कमेटी बनी है। इसमें मुख्य अभियंता सिविल, मुख्य अभियंता विद्युत, और मुख्य वित्त लेखाधिकारी सदस्य होंगे।