Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले में कानपुर के कारोबारी शुभम की मौत, नाम पूछ- मारी गई गोली
Pahalgam Terror Attack जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कानपुर के एक सीमेंट व्यापारी शुभम द्विवेदी की मौत हो गई। व्यापारी अपनी पत्नी और म ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, कानपुर। जम्मू कश्मीर में मंगलवार दोपहर को हुए पहलगाम आतंकी हमले में कानपुर के सीमेंट व्यापारी शुभम की मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब कारोबारी अपनी पत्नी और माता-पिता सहित परिवार के 11लोगों के साथ पहलगाम घूमने गए थे। मौत की सूचना मिलने पर श्यामनगर आवास में स्वजन सदमे में हैं।
मूलतः महाराजपुर के रघुबीर नगर के हाथीपुर वर्तमान में कानपुर के श्याम नगर के रहने वाले कारोबारी शुभम अपने 17 अप्रैल को पिता संजय द्विवेदी, मां सीमा , पत्नी ऐशन्या व साली शांभवी सहित 11 लोगों के साथ पहलगाम के लिए निकले थे। दोपहर तीन बजे चाचा मनोज ने अपने भाई संजय का हालचाल पूछने को फोन किया तो घटना का पता चला।
बताया कि शुभम को गोली मार दी। हमें ऊपर नहीं जाने दे रहे हैं। चाचा ने बताया कि शुभम पत्नी के साथ पहलगाम की पहाड़ी पर घुड़सवारी के लिए गए थे। बहू ऐशन्या ने बताया कि उनका नाम पूछ के सिर में गोली मारी।

चंदन द्विवेदी हाथीपुर के 17 साल रहे प्रधान, राजनीतिक है जुड़ाव
आतंकी हमले में दिवंगत हुए शुभम द्विवेदी के परिवार की महाराजपुर क्षेत्र में राजनीतिक पृष्ठभूमि बहुत मजबूत है। सामाजिक क्षेत्र में चंदन चक्की प्रतिष्ठान की प्रसिद्धि आसपास व दूर दराज है। शुभम के चाचा ज्योतिषाचार्य पंडित मनोज द्विवेदी ने बताया कि पिता चंदन प्रसाद द्विवेदी 18 साल हाथीपुर के प्रधान रहे।
1977 से 1995 तक वो प्रधान चुने गए। इसके बाद 1995 से लेकर 2005 तक चाचा सुभाष द्विवेदी प्रधान रहे। शुभम के पिता संजय क्षेत्र के बड़े सीमेंट व्यवसायी हैं। संजय के छोटे भाई मनोज ज्योतिष के क्षेत्र में प्रसिद्धि पा रहे हैं। चचेरे भाई शैलेंद्र द्विवेदी भाजपा के वरिष्ठ नेता है।
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना व पूर्व मंत्री अनंत मिश्रा से परिवार की अत्यंत करीबी हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ने जम्मू - कश्मीर के राज्यपाल से की बात, कार्यक्रम किया रद्द
आतंकी हमले में महाराजपुर के शुभम के दिवंगत होने की जानकारी मिलते ही विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने जम्मू - कश्मीर के राज्यपाल से फोन पर बात की।
वहां के हालातों की जानकारी ली। साथ ही कानपुर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी इंजीनियरिंग कालेज रूमा में सोमवार शाम केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ होने वाले वन नेशन - वन इलेक्शन कार्यक्रम को रद्द कर दिया।विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा घटना स्तब्ध कर देने वाली है।आतंकियों की कायराना करतूत को करारा जवाब दिया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।