यूपी की गजब की रोड! ओवरलोड ट्रक का टायर फटा... सड़क धंसी और बन गया 20 फीट का गहरा गड्ढा
Kanpur News | कानपुर के जाजमऊ में आशियाना कॉलोनी के पास एक ओवरलोड ट्रक का टायर फटने से सड़क धँस गई। बीस फीट गहरे गड्ढे के कारण यातायात बाधित हो गया। पुलिस ने सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग की। गड्ढे में सीवर लाइन दिखने और क्षेत्र खोखला होने से खतरे की आशंका है। नगर निगम और जलकल विभाग को सूचित किया गया।

जागरण संवाददाता, कानपुर। जाजमऊ के आशियाना कालोनी में गुरुवार दोपहर एक मौरंग लदे ओवरलोड ट्रक का टायर फट गया। जिससे बनें दबाव के चलते सड़क धंस गई। जिससे बीस फीस गहरा खतरनाक गड्ढ़ा हो गया। जिससे बाद ट्रैफिक बाधित हो गया।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से उसके आसपास बैरीकेडिंग लगवा दी। जहां ओवरलोड ट्रक का टायर फटा है, वहां पर पहले से सड़क धंसी होने का अंदेशा है।
उस गड्ढे के नीचे गहरी सीवर लाइन नजर आ रही है। इसके अंदर आसपास का करीब दस फीट के क्षेत्रफल खोखला नजर आ रहा है। जो कभी भी ढ़ह सकता है।
जाजमऊ थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि जाजमऊ स्थित केसा तिराहे से आशियाना कालोनी से तीन खंभा तिराहा संजय नगर की रोड से एक दोपहर के एक मौरंग लदा ओवर लोड डंपर जा रहा था। इस दौरान यह सड़क पर आशियाना ब्लाक-11 के सामने ओवरलोड ट्रक का टायर फट गया।
जिससे हुए तेज धमाके से लोग भी दहशत में आ गए। साथ ही ओवर लोड ट्रक और टायर फटने के दबाव से सड़क कर बीस फीट तक धंस गई। जिससे गहरा गड्ढ़ा हो गया। उसमें गहरी सीवर लाइन नजर आ रही है। सड़क के बीचोंबीच हुई घटना से यातायात बाधित हो गया।
इसके बाद पुलिस ने नगर निगम को गड्ढ़ा होने की सूचना दी। इसके बाद पहुंची नगर निगम की टीम ने गड्ढ़े के चारों बैरीकेडिंग लगा दी गई । इसके साथ जलकल विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी गई है। साथ ही किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए गड्ढ़े के पास पुलिस कर्मियों की ड्यूटी भी लगा दी गई है। इसके साथ आने जाने वाले यातायात बगल से निकाला गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।