Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थोड़ा इंतजार, ट्रेनें चलाने को रेलवे तैयार, लखनऊ मेमू समेत अन्य ट्रेनों को हरी झंडी मिलने की उम्मीद

    By Akash DwivediEdited By:
    Updated: Fri, 04 Jun 2021 08:15 AM (IST)

    एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार की शाम दोनों फ्लाइट के निरस्त होने की सूचना विमानन कंपनी ने दी। निरस्तीकरण की सूचना यात्रियों को मोबाइल मैसेज और फोन कॉल के माध्यम से दी गई है। जो यात्री रिफंड लेना चाहें वह ले सकते हैं

    Hero Image
    15 जून तक स्थिति देखने के बाद ही रेलवे कोई निर्णय लेगा

    कानपुर, जेएनएन। कोविड संक्रमण का ग्राफ धीरे-धीरे नीचे गिर रहा है। संक्रमितों और होने वाली मौत के आंकड़े भी लगातार कम हो रहे हैं। ऐसे में रेलवे ने भी दैनिक यात्रियों की समस्या को देखते हुए चार जोड़ी मेमू ट्रेनें शुरू कर दी हैं लेकिन अभी भी शताब्दी, तेजस समेत मुख्य लाइन की कई यात्री ट्रेनों का संचालन नहीं हो रहा है। अधिकारी बताते हैं, चूंकि प्रदेश में अनलॉक हो चुका है ऐसे में ट्रेनें भी शुरू हो सकती हैं। 15 जून तक स्थिति देखने के बाद ही रेलवे कोई निर्णय लेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह ट्रेनें हैं बंद

    • शताब्दी एक्सप्रेस कानपुर नई दिल्ली
    • कारपोरेट ट्रेन तेजस लखनऊ नई दिल्ली
    • महानंदा एक्सप्रेस अलीपुरद्वार से पुरानी दिल्ली
    • प्रयागराज एक्सप्रेस प्रयागराज से उधमपुर
    • आम्रपाली एक्सप्रेस अमृतसर से कटिहार
    • हमसफर एक्सप्रेस दिल्ली से बिहार

    15 जून तक है केंद्र सरकार का प्रोटोकॉल

    रेलवे अधिकारी बताते हैं कि परिस्थितियां अनुकूल रहीं तो 15 जून के बाद ट्रेनों को शुरू किया जा सकता है। इसमें विशेष ट्रेनों के साथ-साथ लखनऊ रूट के साथ ही अन्य रूटों पर चलने वाली मेमू भी शामिल होंगी। गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार अभी 15 जून तक कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाना है। यही कारण है कि इस तिथि के बाद ट्रेनों को धीरे-धीरे शुरू किया जा सकता है।

    • 145 ट्रेन वर्तमान में चल रही हैं
    • 345 ट्रेनें रूटीन में चलती थीं
    • 65 ट्रेनें विशेष बनाकर चलायी जाती थीं

    यह मेमू ट्रेन चल रही हैं

    • ट्रेन संख्या 01802/01801 कानपुर मानिकपुर
    • ट्रेन संख्या 04187/04188 कानपुर टूंडला
    • ट्रेन संख्या 04191/04192 कानपुर फफूंद
    • ट्रेन संख्या 04181/04182 कानपुर सूबेदारगंज

    इन मेमू ट्रेन की होनी है शुरूआत

    • ट्रेन संख्या 04123/04124 कानपुर प्रतापगढ़ इंटरसिटी
    • ट्रेन संख्या 05343/05344 कानपुर फर्रूखाबाद
    • ट्रेन संख्या 05037/05038 अनवरगंज कागसंज
    • ट्रेन संख्या 02179/02180 आगरा लखनऊ इंटरसिटी
    • ट्रेन संख्या 05205/05206 लखनऊ जबलपुर चित्रकूट
    • ट्रेन संख्या 22441/22442 कानपुर चित्रकूट इंटरसिटी
    • ट्रेन संख्या 05039/05040 अनवरगंज कासगंज

    इनका ये है कहना

    • रेलवे ने परिस्थितियों पर पूर्ण निगाह बना रखी है। स्थितियां अनुकूल हुईं तो धीरे-धीरे ट्रेनों की शुरूआत की जाएगी। एक जून से ही कुछ मेमू ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा चुका है।

                                                                       अमित मालवीय, जनसंपर्क अधिकारी उत्तर मध्य रेलवे

    निरस्त रहेंगी दिल्ली व मुंबई की फ्लाइट : दिल्ली और मुंबई से आने वाली फ्लाइट शुक्रवार को नहीं आएंगी। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार की शाम दोनों फ्लाइट के निरस्त होने की सूचना विमानन कंपनी ने दी। निरस्तीकरण की सूचना यात्रियों को मोबाइल मैसेज और फोन कॉल के माध्यम से दी गई है। जो यात्री रिफंड लेना चाहें वह ले सकते हैं अथवा अग्रिम तिथि में अपनी टिकट को समायोजित करा सकते हैं।

    नौ जून से चलेगी दूरंतो : रेलवे धीरे-धीरे ट्रेनों का संचालन शुरू करने की तैयारी कर रहा है। इस क्रम में नौ जून से ट्रेन संख्या 02287 सियालदह-बीकानेर दुरंतो स्पेशल शुरू करने का निर्णय लिया गया है, जो अगले आदेश तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन रविवार, सोमवार, बुधवार और गुरुवार के दिन चलेगी। इसी तरह वापसी में ट्रेन संख्या 02288 बीकानेर सियालदह स्पेशल ट्रेन 11 जून से चलेगी। ट्रेन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को चलाई जाएगी।