Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर जू में ''लव व नंदिनी'' का नए साल से नहीं हो सकेगा दीदार, लेकिन इन वन्यजीवों की एंट्री से जू होगा गुलजार

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Mon, 13 Dec 2021 04:32 PM (IST)

    कानपुर जू की शान सफेद बाघ लव व शेरनी नंदिनी का दीदार नए साल से दर्शक नहीं कर पाएंगे। ये दोनो वन्यजीव तिरुपति जू भेजे जा रहे हैं। हलांकि इसके बदले कई और वन्यजीव जू में आएंगे। जिसके बाद रौनक बढ़ जाएगी।

    Hero Image
    अदला-बदली के चलते जू आएंगे जंगली भैंसा व अन्य वन्यजीव।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। चिड़ियाघर में अभी तक दर्शक जिस सफेद बाघ लव व शेरनी नंदिनी का दीदार करते थे, अब वह उन्हें नए साल से नहीं दिखेगीं। इन दोनों वन्यजीवों के अलावा फाग डियर, चिंकारा व बारहसिंगा को भी तिरुपति (आंध्रप्रदेश) स्थित एसवी जू भेजा जाएगा। वहीं, उक्त जू से दो जंगली भैंसा, दो जंगली कुत्ता, पांच ग्रै पैलिकान व दो नर तथा दो मादा ब्लैक हैडेड आइबिश चिड़ियाघर में आएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को दोनों ही प्राणिउद्यान के प्रशासनिक अफसरों व चिकित्सकों ने वन्यजीवों की अदला-बदली को लेकर पत्राचार की सारी प्रक्रियाएं पूरी कर लीं थीं। वहीं, मामले की पूरी जानकारी सेंट्रल जू अथारिटी को भी भेज दी गईं थीं। जू चिकित्सक मो.नासिर ने बताया कि नए साल में दर्शक कई नए मेहमानों का दीदार कर सकेंगे। हालांकि, लव और नंदिनी के न रहने से दर्शकों को मायूसी भी होगी। वहीं, प्राणिउद्यान में अभी नंदिनी को मिलाकर कुल पांच शेर हैं। इनमें तीन नर हैं और दो मादा। नंदिनी के बाहर जाने से शेरों की संख्या अब चार रह जाएगी।

    जू से लंगूर जाएंगे, चेन्नई से आस्ट्रिच आएंगे: चिड़ियाघर के चिकित्सक आरके द्विवेदी ने बताया कि तिरुपति जू से वन्यजीवों की अदला-बदली के अलावा चेन्नऊ जू से प्राणिउद्यान में आस्ट्रिच लाने की तैयारी है। इसके बदले यहां से लंगूर वाले बंदर भेजे जाएंगे। उन्होंने कहा, कि चेन्नई जू के अफसरों को इस संबंध में पत्र भेज दिया गया है। हालांकि, अभी उनका कोई जवाब नहीं आया है।

    लखनऊ से जल्द आएगा जेब्रा का जोड़ा: चिडिय़ाघर में आने वाले कुछ दिनों में कई नए वन्यजीव आएंगे। जिन वन्यजीवों को यहां आना है, उनमें लखनऊ जू से जेब्रा का जोड़ा भी लाया जाएगा। दरअसल इस जोड़े को कुछ दिनों पहले इजरायल से लाया गया था। इसके बाद करीब एक माह तक क्वारंटीन करने का नियम है। नियमों के मुताबिक दिसंबर अंत तक जेब्रा का जोड़ा कानपुर जू में आ जाएगा।