Move to Jagran APP

पैगंबर ए इस्लाम के जन्मदिवस की खुशी में जश्न-ए-चिरागां का आयोजन

मोहम्मद पैगंबर की शान में पढ़े गए शेर।

By JagranEdited By: Published: Tue, 19 Oct 2021 02:10 AM (IST)Updated: Tue, 19 Oct 2021 02:10 AM (IST)
पैगंबर ए इस्लाम के जन्मदिवस की खुशी में जश्न-ए-चिरागां  का आयोजन
पैगंबर ए इस्लाम के जन्मदिवस की खुशी में जश्न-ए-चिरागां का आयोजन

जागरण संवाददाता, कानपुर: न फलक, न चांद तारे, न सहर न रात होती, न तेरा जमाल होता न यह कायनात होती..ताजदार ए हरम हो निगाह ए करम, हम गरीबों के दिन भी संवर जाएंगे.. मौका था पैगंबर ए इस्लाम के जन्मदिवस की खुशी में जश्न-ए-चिरागां का। इस दौरान हर तरफ उनकी शान में इस तरह के शेर सुनाई दे रहे थे। ईद मिलादुन्नबी पर हर तरफ खुशियां छाई हुई थीं। घरों से लेकर सड़क तक सजावट की गई थी। हर तरफ खूबसूरत झालरों व रंग बिरंगी रोशनी से रात जगमगा रही थी। कहीं पैगंबर ए इस्लाम की शान में कव्वालियां हो रही थीं तो कहीं जलसे कर उनके बुलंद मर्तबे पर रोशनी डाली जा रही थी। जश्न-ए-चिरागां मनाने व रोशनी देखने के लिए रात चहल-पहल रही।

prime article banner

पैगंबर-ए-इस्लाम के जन्मदिवस की खुशी में अरबी महीने रबी-उल-अव्वल की 12 तारीख (इस वर्ष 19 अक्टूबर) ईद-मिलादुन्नबी मनाई जाती है। इस मौके पर जुलूस निकाले जाते हैं। इस वर्ष कोरोना की वजह से जुलूस नहीं निकलेंगे। इससे पहले रात को जश्न-ए-चिरागां किया जाता है। ईद-मिलादुन्नबी की खुशी में सोमवार को जश्न-ए-चिरागां पर रात रोशन हो उठी। घरों, मस्जिदों, मोहल्लों व सड़क पर रंग-बिरंगी लाइट, झालरों से खूबसूरत सजावट की गई। हरे झंडे लगाए गए। मस्जिदों व खानकाहों में महफिलें सजाई गईं, नातिया मुशायरा हुआ, जलसों में ईद मिलादुन्नबी व रोशनी डाली गई। जश्न-ए-चिरागां पर हुई सजावट देखने के लिए लोगों का तांता लगा रहा। यह सिलसिला रात तक चलता रहा।

------

ईद मिलादुन्नबी पर रक्तदान शिविर

जुलूस-ए-मोहम्मदी का नेतृत्व करने वाली जमीयत उलमा ने रक्तदान शिविर लगाया। ह्यूमन काइंड वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से जमीयत बिल्डिग रजबी रोड पर लगाए गए शिविर में जमीयत उलमा के सदस्यों सहित अन्य लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में 35 यूनिट रक्तदान हुआ। इस दौरान रक्तदान का महत्व भी बताया गया। शिविर में जमीयत उलमा के प्रदेश उपाध्यक्ष मौलाना अमीन उल हक अब्दुल्लाह, शारिक नवाब, हाफिज मोहम्मद शारिक, आमिर अजीज आदि रहे।

-------

पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश

ईद मिलादुन्नबी पर मोहम्मदी यूथ ग्रुप ने पौधा रोपण किया। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। ग्रुप के सदस्यों ने पार्क में 12 पौधे लगाए। लोगों से कम से कम एक पौधा लगाने की अपील की गई। इखलाक अहमद डेविड, मोहम्मद आमिर खान, हाफिज शोएब आलम, अयाज अहमद चिश्ती, एजाज रशीद आदि रहे।

------

पैगंबर-ए-इस्लाम आखिरी नबी

तंजीम बरेलवी उलमा अहले सुन्नत ने हीरामन का पुरवा व कर्नलगंज में जलसे आयोजित किए। उलमा ने कहा कि पैगंबर-ए-इस्लाम आखिरी नबी हैं, उनके बाद अब कोई नया नबी नहीं आएगा। पैगंबर-ए-इस्लाम से सच्ची मोहब्बत यह है कि उनकी सुन्नतों पर अमल करें। जलसे में हाफिज फैसल जाफरी, मुफ्ती सैय्यद मोहम्मद अकमल, मौलाना उस्मान अशरफी आदि रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK