उरई में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, चालक मौके से फरार
उरई के कुठौंद थाना क्षेत्र के हाईवे पर धराना मोड़ पर एक ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया।

उरई, जागरण संवाददाता। कुठौंद थाना क्षेत्र के जालौन -औरैया हाईवे पर धराना मोड़ पर सोमवार की देर रात एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई।
ग्राम नैनापुर निवासी 62 वर्षीय रामअवतार दोहरे अपने पुत्र के साले 25 वर्षीय हरेंद्र सिंह पुत्र मुन्ना लाल निवासी इकहरा के साथ सोमवार की रात 11 बजे कुठौंद से बाइक से अपने गांव लौट रहे थे ।तभी धराना मोड़ पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। दोनो बाइक सवारों की मौत हो गई । ट्रक के कुचलने से दोनों शव दो हिस्सों में बट गए थे हादसे की जानकारी होने के बाद आसपास के लोग दौड़े तब तक वह ट्रक चालक गाड़ी सहित भागने में कामयाब हो गया। सूचना पर पहुंचे शंकरपुर चौकी इंचार्ज बलराम शर्मा ने जांच शुरू की।
हरेंद्र सिंह औरैया में नेटवर्क टावर में काम करता था, इसलिए अपनी बहन के यहां पास की वजह से रहता था । पूर्व प्रधान प्रमोद द्वारा थाने में अज्ञात वाहन के खिलाफ करवाई करने की तहरीर दी गई है । इस संबंध में थाना प्रभारी रमेश मिश्रा ने बताया मामला दर्ज कर हादसा करने वाले वाहन की खोजबीन की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।