Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दोस्त संग गंगा में नहाने गए घर के इकलौते चिराग की डूबकर मौत, परिवार में कोहराम; नाना संग कानपुर से गया था हरिद्वार

    Updated: Wed, 12 Jun 2024 04:08 PM (IST)

    बिधनू सपई गांव निवासी शंकर पाल दूध का कारोबार करते हैं। उनका इकलौता बेटा 13 वर्षीय हर्ष कल्याणपुर सराय स्थित मकान में मां संग रहकर पढ़ाई करता था। बीते रविवार को हर्ष नाना के साथ हरिद्वार रामकथा सुनने गया हुआ था। साथ उसका पड़ोसी मित्र 15 वर्षीय नमन भी स्वजन संग गया था। सोमवार दोपहर दोनों मित्र स्वजन को बताए बिना उत्तरी हरिद्वार के परमार्थ घाट पर नहाने चले गए।

    Hero Image
    दोस्त संग गंगा में नहाने गए घर के इकलौते चिराग की डूबकर मौत

    संवाद सहयोगी, बिधनू। हरिद्वार में हो रही रामकथा सुनने के लिए कानपुर बिधनू सपई गांव से नाना संग गया बालक मित्र समेत डूब गया। दोनों बालक अपने स्वजन से नजर बचाकर गंगा में नहाने गए थे। सूचना पर जल पुलिस और एसडीआरएफ ने तलाश कर एक बालक का शव बरामद कर लिया। जबकि दूसरे बालक की तलाश की जा रही है। इकलौते बेटे के गंगा में डूबने की सूचना मिलते ही सोमवार देर रात परिवार हरिद्वार पहुंच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिधनू सपई गांव निवासी शंकर पाल दूध का कारोबार करते हैं। उनका इकलौता बेटा 13 वर्षीय हर्ष कल्याणपुर सराय स्थित मकान में मां संग रहकर पढ़ाई करता था। बीते रविवार को हर्ष नाना के साथ हरिद्वार रामकथा सुनने गया हुआ था। साथ उसका पड़ोसी मित्र 15 वर्षीय नमन भी स्वजन संग गया था।

    नदी में तैरने के प्रयास में लहरों में बहकर डूबे दोनों

    सोमवार दोपहर दोनों मित्र स्वजन को बताए बिना उत्तरी हरिद्वार के परमार्थ घाट पर नहाने चले गए। नदी में तैरने के प्रयास में लहरों दोनों बहकर डूब गए। एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम ऋषिकेश व जल पुलिस हरिद्वार की टीम ने मिलकर तलाश अभियान चलाया।

    इकलौते बेटे की मौत की खबर से कोहराम

    एसडीआरएफ डीप डाइबर पंकज बिष्ट ने 15 से 20 फीट गहराई में जाकर बालक हर्ष का शव बरामद कर लिया। इकलौते बेटे की गंगा में डूबकर मौत की खबर मिलते ही कोहराम मच गया।

    परिवार सोमवार शाम को ही हरिद्वार के लिए रवाना हो गया था। देर रात स्वजन मौके पर पहुंच गए। वहीं घर पर अकेले 75 वर्षीय बाबा मिश्रीलाल पाल का इकलौता चिराग बुझने से रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं मित्र नमन की तलाश की जा रही है।