Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सितंबर मध्य में होगी आनलाइन राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता, बेहतर योगासन वाले प्रतिभागियों को मिलेगा शामिल होने का अवसर

    By Akash DwivediEdited By:
    Updated: Thu, 19 Aug 2021 03:11 PM (IST)

    योगा एसोसिएशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर अभिनव मिश्रा ने बताया कि महिला व पुरुष वर्ग के लिए आसनों की श्रेणी बनाकर उनके स्किल को परखा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के जरिए बेहतर खिलाडिय़ों की एक टीम तैयार की जाएगी।

    Hero Image
    नेशनल स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में शामिल होकर प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे

    कानपुर, जेएनएन। संक्रमण काल में योग प्रतियोगिताओं का आयोजन आनलाइन माध्यम से किया जा रहा है। योग के प्रति लोगों को रूझान को देखते हुए योगा एसोसिएशन आफ इंडिया द्वारा आनलाइन नेशनल योग प्रतियोगिता कराने की तैयारी चल रही है। 17 से 19 सितंबर तक होने वाली प्रतियोगिता में देशभर के प्रतिभागियों को शामिल किया जाएगा। जो नेशनल स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में शामिल होकर प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योगा एसोसिएशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय महामंत्री शोभित पांडेय ने बताया कि प्रतियोगिता में राष्ट्रीय व प्रदेशस्तरीय प्रतियोगिताओं में शामिल हो चुके खिलाडिय़ों को मौका दिया जाएगा।जिन्होंने पहले भी योगासन प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन किया हो। उन्होंने बताया कि संक्रमण के चलते आनलाइन माध्यम से होने वाली प्रतियोगिता में खिलाड़ी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इसमें हर जिले से बेहतर योगासन वाले खिलाड़ी दस विशेष आसनों के वीडियो बनाकर एसोसिएशन के चयनकर्ता मंडल को भेजेंगे।

    योगा एसोसिएशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर अभिनव मिश्रा ने बताया कि महिला व पुरुष वर्ग के लिए आसनों की श्रेणी बनाकर उनके स्किल को परखा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के जरिए बेहतर खिलाडिय़ों की एक टीम तैयार की जाएगी। जो आगामी प्रतियोगिताओं में अपने जिलों का नाम रोशन करेगी। उन्होंने बताया कि इसमें लंबे समय के बाद राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इससे खिलाडिय़ों में खुशी देखने को मिल रही है। नेशनल योग प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए खिलाडिय़ों ने अपनी तैयारियों शुरू कर दी हैं। खिलाड़ी इसमें पदक जीतकर वल्र्ड स्तर पर होने वाली योगासन में कौशल का प्रदर्शन करेंगे।