Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसको नाजों से पाला… वह छोड़ आई वाराणसी घाट, बीमार मां को बोझ समझ व्हीलचेयर पर बैठाकर भाग निकले बेटी-दामाद

    Updated: Wed, 16 Apr 2025 07:30 AM (IST)

    कानपुर की एक वृद्धा इंद्रा को उनकी बेटी और दामाद ने वाराणसी घाट पर व्हीलचेयर पर छोड़ दिया। इंद्रा ने बताया कि वह फीलखाना क्षेत्र के पटकापुर स्थित तपेश ...और पढ़ें

    Hero Image
    वाराणसी के घाट पर मिलीं कानपुर की वृद्धा इंद्रा। सोशल मीडिया

    जागरण संवाददाता, कानपुर। शहर की एक वृद्धा को उसकी बेटी और दामाद वाराणसी घाट पर व्हील चेयर पर ले जाकर छोड़ आए। वृद्धा को लाेगों ने देखा तो उनका वीडियो बना वायरल कर दिया।

    सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में वृद्धा ने अपना नाम इंद्रा बताते हुए कहा कि वह फीलखाना क्षेत्र के पटकापुर स्थित तपेश्वरी मंदिर के पास की रहने वाली है। उन्होंने अपने पति का नाम राजकुमार बताया। 

    उन्होंने एक समाजसेवी को बताया कि उनकी एक बेटी है। वह बेटी-दामाद के साथ पटकापुर में रहती हैं। काफी समय से बीमार होने से चलने-फिरने में असमर्थ हैं। उनकी लाचारी पर बेटी और दामाद उसे बहाने से लेकर यहां लेकर आए थे। इसके बाद घाट पर उन्हें छोड़ दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घाट पर मिले समाजसेवी ने उनसे बात कर यह वीडियो बनाया। उनका कहना है कि वह अब उन्हें आश्रम ले जाएंगे। साथ ही इसकी सूचना क्षेत्रीय पुलिस को भी दी है। बेटी-दामाद की इस हरकत पर नाराजगी व्यक्त करते हुए लोगों से वीडियो कानपुर में भी प्रचलित कराने की अपील की। 

    फीलखाना थाना प्रभारी रवीन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि वीडियो उन्होंने भी देखा है। पुलिसकर्मियों को तपेश्वरीदेवी मंदिर के आसपास के लोगों से वीडियो दिखा जानकारी की गई तो बताया गया कि वह वृद्धा भीख मांगते हुए देखी गई थी, लेकिन वहां रहने वाली नहीं है। उनका पता तस्दीक नहीं हो सका है।