जिसको नाजों से पाला… वह छोड़ आई वाराणसी घाट, बीमार मां को बोझ समझ व्हीलचेयर पर बैठाकर भाग निकले बेटी-दामाद
कानपुर की एक वृद्धा इंद्रा को उनकी बेटी और दामाद ने वाराणसी घाट पर व्हीलचेयर पर छोड़ दिया। इंद्रा ने बताया कि वह फीलखाना क्षेत्र के पटकापुर स्थित तपेश ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, कानपुर। शहर की एक वृद्धा को उसकी बेटी और दामाद वाराणसी घाट पर व्हील चेयर पर ले जाकर छोड़ आए। वृद्धा को लाेगों ने देखा तो उनका वीडियो बना वायरल कर दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में वृद्धा ने अपना नाम इंद्रा बताते हुए कहा कि वह फीलखाना क्षेत्र के पटकापुर स्थित तपेश्वरी मंदिर के पास की रहने वाली है। उन्होंने अपने पति का नाम राजकुमार बताया।
उन्होंने एक समाजसेवी को बताया कि उनकी एक बेटी है। वह बेटी-दामाद के साथ पटकापुर में रहती हैं। काफी समय से बीमार होने से चलने-फिरने में असमर्थ हैं। उनकी लाचारी पर बेटी और दामाद उसे बहाने से लेकर यहां लेकर आए थे। इसके बाद घाट पर उन्हें छोड़ दिया।
घाट पर मिले समाजसेवी ने उनसे बात कर यह वीडियो बनाया। उनका कहना है कि वह अब उन्हें आश्रम ले जाएंगे। साथ ही इसकी सूचना क्षेत्रीय पुलिस को भी दी है। बेटी-दामाद की इस हरकत पर नाराजगी व्यक्त करते हुए लोगों से वीडियो कानपुर में भी प्रचलित कराने की अपील की।
फीलखाना थाना प्रभारी रवीन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि वीडियो उन्होंने भी देखा है। पुलिसकर्मियों को तपेश्वरीदेवी मंदिर के आसपास के लोगों से वीडियो दिखा जानकारी की गई तो बताया गया कि वह वृद्धा भीख मांगते हुए देखी गई थी, लेकिन वहां रहने वाली नहीं है। उनका पता तस्दीक नहीं हो सका है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।